ओवरसीज पाकिस्तानी वेलफेयर काउंसिल और सिख्स फॉर जस्टिस के समर्थकों ने ब्रिटेन फ्रेंड्स ऑफ इंडिया सोसायटी समूह के लोगों को बनाया निशाना।
पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान में घुसकर बदला लेने से सन्न पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। बालाकोट में भारत की कार्रवाई के बाद उसकी कोई भी नापाक हरकत परवान नहीं चढ़ पा रही है। यही वजह है कि अब पाकिस्तान ने अपने मोहरों को आगे कर दिया है। ब्रिटेन में पाकिस्तान के समर्थन वाले खालिस्तानी संगठन ने भारतीय मूल के लोगों पर हमला किया। लंदन में भारतीय उच्चायोग के समक्ष शनिवार को प्रदर्शन के दौरान यह घटना हुई।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित खालिस्तानी लोगों ने भारत के उच्चायोग के सामने नारे लगाए और भारतीय मूल के लोगों पर हमला बोला। कश्मीरी और खालिस्तान समर्थक भारत विरोधी नारेबाजी कर रहे थे। वहां मौजूद दूसरा समूह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगा रहा था। ओवरसीज पाकिस्तानी वेलफेयर काउंसिल (ओपीडब्ल्यूसी) और सिख्स फॉर जस्टिस समूहों तथा ब्रिटेन फ्रेंड्स ऑफ इंडिया सोसायटी समूह के लोगों के बीच झड़प हुई।
Pakistan’s ISI backed Khalistanis attacked a number of British Indians who were standing outside the Indian High Commission in London on March 9. The men wearing Sikh turbans raised slogans 'Naraa-e-Taqbeer' & 'Allah-u-Akbar' pic.twitter.com/7L5Fume7nv
— ANI (@ANI)स्कॉटलैंड यार्ड का कहना है कि ब्रिटेन स्थित कश्मीरी और खालिस्तान समर्थक संगठनों और मोदी के समर्थन में जमा लोगों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। लंदन में मेट्रोपॉलिटन पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को बाद में छोड़ दिया गया। झड़प में किसी के जख्मी होने की कोई सूचना नहीं है।