महिला ने शराब बनाने के लिए ऑनलाइन मंगाया था सांप, मारते वक्त सांप ने ही डस लिया महिला को।
यह घटना चीन के शांशी जिले की है। चीन की रहने वाली इस महिला ने जिंदा सांप ऑनलाइन ऑर्डर कर के मंगवाया था। महिला ने सांप शराब बनाने के लिए मंगाया था। लेकिन जब महिला सांप को काटने लगी तो उस समय सांप ने महिला पर पलटवार कर दिया। सांप ने महिला को ही दबोच लिया और जिस सांप ने महिला को काटा है वह करैत प्रजाति का है।
महिला की मां से जब इस बारे में बात हुई तो उन्होंने बताया कि उसकी बेटी ने पारंपरिक शराब बनाने के लिए सांप मंगाया था। वह सांप को मारकर ऐसी शराब बनाना चाहती थी, जो औषधीय गुणों से भरपूर होती है।
महिला का नाम झुआनझुआन था और उम्र 21 वर्षीय थी। झुआनझुआन की मौत सांप के काटे जाने के आठ दिन बाद हुई। जिस जगह से यह सांप मंगवाया गया था उसे पहुंचाने वाले का कहना था कि उसे नहीं पता था कि डिब्बे में क्या था। चीन की यह कंपनी दक्षिणी जिले गुआंडोंग में स्थित है।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि काटने के बाद सांप घर से बाहर निकल गया हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने उसे बाहर से पकड़ लिया।
यह शराब बनाने के लिए सांप को अल्कोहल में डाल दिया जाता है। इस घटना के बाद जंगली जीवों की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगा दी गई है। कंपनियों ने इस तरह के विज्ञापनों को भी हटा लिया है।