mynation_hindi

हवाई हमले से पाकिस्तान सन्न, इमरान खान बोले, हर स्थिति के लिए तैयार रहें

Published : Feb 26, 2019, 04:37 PM ISTUpdated : Feb 26, 2019, 04:41 PM IST
हवाई हमले से पाकिस्तान सन्न, इमरान खान बोले, हर स्थिति के लिए तैयार रहें

सार

इस्लामाबाद में एनएससी की बैठक के बाद एक बयान में कहा गया, ‘एनएससी भारत के दावे को पूरी तरह खारिज करता है कि उसने बालाकोट के नजदीक एक कथित आतंकवादी शिविर को निशाना बनाया और भारी क्षति पहुंचाई।'

खैबर पख्तूनख्वा सूबे के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े सेंटर पर भारतीय वायुसेना के हमले से सन्न पाकिस्तान अब फजीहत से बचने के तरीके खोज रहा है। उसने भारत के दावे को ‘पूरी तरह खारिज’ करते हुए कहा कि इस ‘गैरजरूरी आक्रामकता’ का जवाब वह ‘अपने पसंद के स्थान और समय’ पर देगा।

भारतीय हमले के कुछ घंटे के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की विशेष बैठक में प्रधानमंत्री इमरान खान ने सशस्त्र बलों और पाकिस्तान के लोगों से किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है। नई दिल्ली में अधिकारियों ने जानकारी दी कि भारत ने मंगलवार की सुबह पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर बम से हमला कर उसे नष्ट कर दिया। हमले में ‘काफी संख्या में’ आतंकवादी, प्रशिक्षक और वरिष्ठ कमांडर मारे गए।

इस्लामाबाद में एनएससी की बैठक के बाद एक बयान में कहा गया, ‘एनएससी भारत के दावे को पूरी तरह खारिज करता है कि उसने बालाकोट के नजदीक एक कथित आतंकवादी शिविर को निशाना बनाया और भारी क्षति पहुंचाई। भारत की सरकार ने एक बार फिर काल्पनिक दावे किए हैं।’

इसने दावा किया कि ‘चुनावी माहौल में अपने घरेलू फायदे के लिए कार्रवाई की गई जिससे क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को गंभीर खतरा पहुंचा है।’ इसने कहा, ‘फोरम का मानना है कि भारत ने गैर जरूरी आक्रामकता अपनाई जिसका पाकिस्तान अपनी पसंद के स्थान और समय पर जवाब देगा।’बयान में कहा गया है कि राष्ट्र को विश्वास में लेने के लिए सरकार ने संसद का संयुक्त सत्र बुलाने का निर्णय किया है। क्षेत्र में भारत की ‘गैर जवाबदेही वाली नीति का भांडाफोड़’ करने के लिए खान वैश्विक नेतृत्व के साथ वार्ता भी करेंगे।

PREV

Recommended Stories

हमास का नया हथियार बना 'गधा बम', जानें क्या है
हमास का नया हथियार बना 'गधा बम', जानें क्या है
12 लाख खर्च कर इंसान से 'कुत्ता' बने शख्स का यूटर्न, बोला- जानवर की तरह नहीं बिताना चाहता जिंदगी