जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई में देरी के लिए कोई गुंजाइश नहीं- गुतारेस

By Team MyNationFirst Published Nov 22, 2018, 12:17 PM IST
Highlights

दक्षिणी पोलैंड के काटोवाइस शहर में अगले महीने होने वाले सीओपी 24 जलवायु सम्मेलन से पहले गुतारेस ने 2015 में हुए पेरिस जलवायु समझौते को लागू करने के लिए सभी से साथ आने का अनुरोध किया।

माजुरो-- संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बृहस्पतिवार को एक ऑनलाइन सम्मेलन में कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए दुनिया तेजी से काम नहीं कर रही है और इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई की जरूरत है।

दक्षिणी पोलैंड के काटोवाइस शहर में अगले महीने होने वाले सीओपी 24 जलवायु सम्मेलन से पहले गुतारेस ने 2015 में हुए पेरिस जलवायु समझौते को लागू करने के लिए सभी से साथ आने का अनुरोध किया।

वर्चुअल क्लाइमेट समिट को संबोधित करते हुए गुतारेस ने दुनिया के नेताओं से अनुरोध किया कि वे वैश्विक ग्लोबल वार्मिंग को औद्योगीकरण से पूर्व के तामपान से 1.5 डिग्री सेल्सियस के करीब रोकने का प्रयास करें।

उत्सर्जन को कम करने के लिहाज से मार्शल आईलैंड्स की तरफ से आयोजित ऑनलाइन सम्मेलन की प्रशंसा करते हुए गुतारेस ने इसे जलवायु परिवर्तन से निपटने की नई सोच बताई।

उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था को बदलने और वैश्विक ग्लोबल वार्मिंग में तापमान को 1.5 डिग्री सेल्सियस के करीब तक सीमित रखने के लिए ऐसे ही और सृजनात्मक तरीके अपनाएं।

उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन तेजी से हो रहा है और इसमें देरी के लिए कोई गुंजाइश नहीं है। अगले महीने पोलैंड में होने वाला सम्मेलन सफल रहे, इसके लिए दुनिया सभी देशों से आशा लगाए हुए है।
 

click me!