भारतीय ज्योतिष शास्त्र की मान्यता पूरी दुनिया में है। हम आपके लिए लेकर आए हैं दैनिक भविष्यफल का विशेष कॉलम, जो कि होरा शास्त्र के नजरिए से प्रतिदिन की कार्य योजना बनाने में आपकी मदद करेगा।
आपका भविष्यफल बता रहे हैं। विश्वप्रसिद्ध विंध्यवासिनी देवी मंदिर के प्रमुख साधक पं. अंजनी कुमार उपाध्याय। जिन्होंने काशी के विख्यात संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से फलित ज्योतिषाचार्य, सिद्धांत ज्योतिषाचार्य और योग तंत्राचार्य की औपचारिक शिक्षा प्राप्त की है।
मेष- पेट से संबंधित विकार हो सकता है, रक्तचाप कष्ट दे सकता है, सचेत रहें।
वृष- जांघों में नसों का कष्ट संभव है, क्रोध पर पूर्ण नियंत्रण आवश्यक है।
मिथुन- स्वास्थ्य का ध्यान रखें, कुछ विवाद हो सकता है, उत्साह बना रहेगा।
कर्क- स्त्री से मदद मिल सकती है, भाग्य साथ देगा, पदोन्नति के अवसर सामने आएंगे।
सिंह- वाणी पर नियंत्रण रखें, पुराने दोस्तों के माध्यम के कुछ अच्छे संदेश प्राप्त हो सकते हैं।
कन्या- मन अस्थिर रहेगा, अनिश्चितता का योग बना रहेगा, तकनीकी बुद्धि सहायक रहेगी।
तुला- कुछ विरोधी सामने आ सकते हैं, व्यर्थ में धन का खर्च हो सकता है, स्त्री की सलाह लेना लाभप्रद साबित होगा।
वृश्चिक- विस्मृति कार्य में आड़े आ सकती है, घर में कलह होने का दुर्योग बन रहा है, धन की प्राप्ति हो सकती है।
धनु- सिर में परेशानी की आशंका है, रक्तचाप अनियमित रह सकता है, धन का संचय होगा।
मकर- भोजन पानी पर संयम बनाकर रखें, उदासीनता से बचें, माता से विवाह होने की आशंका है।
कुंभ- छाती से संबंधित विकार का उदय हो सकता है, काम बनते बनते बिगड़ सकते हैं।
मीन- जमीन-धन का कार्य पक्ष में रहने की सुयोग बन रहा है, प्रभाव वृद्धि से उत्साह वर्द्धन होगा।
Last Updated Apr 26, 2019, 11:14 AM IST