भारतीय ज्योतिष शास्त्र की मान्यता पूरी दुनिया में है। हम आपके लिए लेकर आए हैं दैनिक भविष्यफल का विशेष कॉलम, जो कि होरा शास्त्र के नजरिए से प्रतिदिन की कार्य योजना बनाने में आपकी मदद करेगा।
आपका भविष्यफल बता रहे हैं। विश्वप्रसिद्ध विंध्यवासिनी देवी मंदिर के प्रमुख साधक पं. अंजनी कुमार उपाध्याय। जिन्होंने काशी के विख्यात संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से फलित ज्योतिषाचार्य, सिद्धांत ज्योतिषाचार्य और योग तंत्राचार्य की औपचारिक शिक्षा प्राप्त की है।
मेष- विवाद से बचे, सिर में कष्ट हो सकता है ध्यान रखें
वृष- भूमि भवन क्रय विक्रय संबंधित वार्ता हो सकता है.. लाभ प्राप्त करने के लिए पहले से ही तैयारी कर लें
मिथुन - चित्त को शांत रखें.. मन मस्तिष्क की चंचलता से नुकसान होने की आशंका है
कर्क- संतान और शिक्षा संबंधी कार्यों में सफलता हासिल होने से मन प्रसन्न रहेगा
सिंह - वाहन चलाते समय थोड़ी सावधानी बरतें, हड्डियों में चोट लगने की आशंका है
कन्या - बड़े भाई या चाचा से विवाद से बचे, पराक्रम से लाभ मिल सकता है
तुला - धन के अनावश्यक खर्च से मन अशांत रह सकता है, प्रभाव में वृध्दि संभव है
वृश्चिक - यात्रा का योग बन रहा है किंतु इसे टालने की कोशिश करें, लाभ मिलने का भी योग बन रहा है
धनु - दूर की यात्रा का योग बन रहा है.. कुछ कष्ट प्राप्ति भी हो सकती है
मकर - लाभ मिलने के योग बन रहे हैं किंतु पुलिस या कानून के रखवाले वर्दीधारियों से उलझने से अनावश्यक तनाव हो सकता है
कुंभ - सुंदर भवनों की यात्रा होगी... भाग्य उत्तम फलदायी साबित होगा
मीन - चित्त उदासीन रह सकता है, यात्रा का योग भी बन रहा है, खानपान में सावधानी रखें
Last Updated Apr 21, 2019, 11:32 AM IST