भारतीय ज्योतिष शास्त्र की मान्यता पूरी दुनिया में है। हम आपके लिए लेकर आए हैं दैनिक भविष्यफल का विशेष कॉलम, जो कि होरा शास्त्र के नजरिए से प्रतिदिन की कार्य योजना बनाने में आपकी मदद करेगा।
आपका भविष्यफल बता रहे हैं। विश्वप्रसिद्ध विंध्यवासिनी देवी मंदिर के प्रमुख साधक पं. अंजनी कुमार उपाध्याय। जिन्होंने काशी के विख्यात संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से फलित ज्योतिषाचार्य, सिद्धांत ज्योतिषाचार्य और योग तंत्राचार्य की औपचारिक शिक्षा प्राप्त की है।
मेष-स्वभाव में नम्रता रहेगी, धन का आदान प्रदान होगा, संतान से सुख प्राप्त होगा।
वृष- मन में दया की कमी रहेगी, गृह कलह से बचें, कार्यकुशलता से लाभ होगा, स्वरक्षा में सफल रहेंगे।
मिथुन- कई प्रकार से लाभ प्राप्त होने का योग बन रहा है, कुछ नया सीखने को प्राप्त होगा, मन प्रसन्न रहेगा।
कर्क- श्रेष्ठ जनों से कई तरह के लाभ होने की संभावना है, अधिकारी प्रसन्न रहेंगे,सुख मिलेगा।
सिंह- परोपकार करने का अवसर मिल सकता है, ज्ञानवर्द्धन होगा, सम्मान की प्राप्ति हो सकतीत है, परिवार के लोगों को सुख मिलेगा।
कन्या- अनौपचारिक तरीके से लाभ की प्राप्ति हो सकती है, विरोधी परास्त होंगे, दूसरों से लाभ मिलने में सफलता हासिल होगी।
तुला- मन शांत रहेगा, धनवान समझे जाएंगे, स्वर्ण या उत्तम पद की प्राप्ति हो सकती है।
वृश्चिक- विचारशील स्वभाव के कारण लाभ होगा, शत्रुओं में वृद्धि होगी, मन अशांत रहेगा।
धनु- संतान से सुख मिलेगा, मित्रों का सान्निध्य रहेगा, आपका अभिनय कार्य सुख देगा।
मकर- उत्सव में व्यस्तता रहेगी, वाहन सुख रहेगा, मान सम्मान में वृद्धि और धन लाभ होगा।
कुंभ- परिवार से मन मुटाव हो सकता है, मन में गंदे विचार आ सकते हैं, बुद्धि प्रखर रहेगी।
मीन- भय रहित रहेंगे, मन प्रसन्न रहेगा, ज्ञान का परिचय देने में सफल रहेंगे, गुणों में वृद्धि होगी।
Last Updated May 15, 2019, 9:42 AM IST