भारतीय ज्योतिष शास्त्र की मान्यता पूरी दुनिया में है। हम आपके लिए लेकर आए हैं दैनिक भविष्यफल का विशेष कॉलम, जो कि होरा शास्त्र के नजरिए से प्रतिदिन की कार्य योजना बनाने में आपकी मदद करेगा।
आपका भविष्यफल बता रहे हैं। विश्वप्रसिद्ध विंध्यवासिनी देवी मंदिर के प्रमुख साधक पं. अंजनी कुमार उपाध्याय। जिन्होंने काशी के विख्यात संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से फलित ज्योतिषाचार्य, सिद्धांत ज्योतिषाचार्य और योग तंत्राचार्य की औपचारिक शिक्षा प्राप्त की है।
मेष- कुछ अनचाहा लाभ हो सकता है, यश पराक्र्म से अति प्रसन्न रहेंगे, शत्रु परास्त होंगे।
वृष- कोई स्त्री आपके भाग्योदय का कारण बन सकती है, पिता से कष्ट प्राप्ति हो सकती है।
मिथुन- लाभ होने की संभावना है, लेकिन बुद्धि कुछ विपरीत रुख ले सकती है, सेवा में निपुणता से अधिकारी प्रसन्न रहेंगे।
कर्क- सुख मिलने पर भी मन दुखी रहेगा, पिता का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है, विवाद से बचें।
सिंह- स्त्री से विवाद हो सकता है, धन का लाभ होने के योग बन रहे हैं, राजनैतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति हो सकती है।
कन्या- सभा में सम्मान की प्राप्ति हो सकती है, स्त्री से दूरी हो सकती है, शास्त्र श्रवण से लाभ संभव है।
तुला- अनुचित विचारों का त्याग करें, किसी गलत व्यक्ति के संपर्क में आ सकते हैं सावधान रहें।
वृश्चिक- किसी से धन लेने में सफलता प्राप्त होगी, मन अस्थिर रहेगा, वेद शास्त्र के प्रति अनुराग बढ़ेगा।
धनु- पाचन क्रिया प्रभावित हो सकती है, संचित धन का लाभ मिल सकता है, प्रमोशन मिल सकता है, मन प्रसन्न रहेगा,
मकर- कोई कार्य संपन्न हो सकता है, कुछ सहायकों की प्राप्ति होगी, अदालत से संबंधित कुछ परेशानी आ सकती है।
कुंभ- यात्रा पर जाना पड़ सकता है, गृह और माता संबंधित कुछ सुख रहेगा, शिक्षा के क्षेत्र में रुकावट आ सकती है।
मीन- किसी से सहायता लेने में सफल रहेंगे, घर में कलह की आशंका है, समूह भोजन का अवसर प्राप्त होगा।
Last Updated Jun 21, 2019, 7:38 AM IST