भारतीय ज्योतिष शास्त्र की मान्यता पूरी दुनिया में है। हम आपके लिए लेकर आए हैं दैनिक भविष्यफल का विशेष कॉलम, जो कि होरा शास्त्र के नजरिए से प्रतिदिन की कार्य योजना बनाने में आपकी मदद करेगा।
आपका भविष्यफल बता रहे हैं। विश्वप्रसिद्ध विंध्यवासिनी देवी मंदिर के प्रमुख साधक पं. अंजनी कुमार उपाध्याय। जिन्होंने काशी के विख्यात संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से फलित ज्योतिषाचार्य, सिद्धांत ज्योतिषाचार्य और योग तंत्राचार्य की औपचारिक शिक्षा प्राप्त की है।
मेष- आपके व्यवहार से परिवार के लोग दुखी हो सकते हैं, बुद्धि चातुर्य से काम सिद्ध हो सकता है, धन संचित होने की संभावना है।
वृष- गुरुजनों की सेवा का असवर प्राप्त होगा, यश में वृद्धि होगी, उपहार या सम्मान की प्राप्ति होगी, गृह उपयोगी वस्तुओं की खरीदारी करेंगे।
मिथुन- स्वभाव में उदारता रहेगी, संतान से सुख मिलेगा, क्रोध को हावी न होने दें, व्यसन से बचें।
कर्क- परिवार में विवाद से दूरी हो सकती है, मन चंचल रहेगा, कार्यकुशलता धनलाभ कराएगी।
सिंह - आनंद की प्राप्ति होगी, कुछ नया सीखने को मिल सकता है, मन की चंचलता पर नियंत्रण बनाकर रखें।
कन्या- धन लाभ होगा, वाणी से सम्मान की प्राप्ति होगी, पिता से सम्मान मिल सकता है, यात्रा का योग बन रहा है।
तुला- अनुचरों से सम्मान की प्राप्ति होगी, धन का व्यय होगा, संतान से सुख प्राप्त हो सकता है, घर में शांति रहेगी।
वृश्चिक- अलौकिक विद्याओं के प्रति अनुराग जगेगा, सभी प्रकार का सुख रहेगा, किसी दूसरे का काम से लाभ मिलने की संभावना है।
धनु- किसी प्रकार का धन लाभ हो सकता है, क्रोध की अधिकता मुश्किल में डाल सकती है, वाणी में सत्यता रहेगी।
मकर- विवाद हो सकता है, वाक् पटुता लाभकारी साबित होगी, शत्रुओं और रोगों का शमन होगा, विद्या में चंचलता रहेगी।
कुंभ-संतान सुख की प्राप्ति होगी, वाहन सुख मिलेगा, मित्रों का साथ रहेगा, कार्य में सफलता मिलेगा।
मीन- सुन्दर वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है, यात्रा का योग है, शिक्षा से लाभ मिल सकता है, दिन संगीतमय व्यतीत होगा।
Last Updated Jun 15, 2019, 11:03 AM IST