भारतीय ज्योतिष शास्त्र की मान्यता पूरी दुनिया में है। हम आपके लिए लेकर आए हैं दैनिक भविष्यफल का विशेष कॉलम, जो कि होरा शास्त्र के नजरिए से प्रतिदिन की कार्य योजना बनाने में आपकी मदद करेगा।
आपका भविष्यफल बता रहे हैं। विश्वप्रसिद्ध विंध्यवासिनी देवी मंदिर के प्रमुख साधक पं. अंजनी कुमार उपाध्याय। जिन्होंने काशी के विख्यात संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से फलित ज्योतिषाचार्य, सिद्धांत ज्योतिषाचार्य और योग तंत्राचार्य की औपचारिक शिक्षा प्राप्त की है।
मेष- भाग्य साथ देगा, यात्रा संभव है, वाणी मधुर रहेगी, स्वभाव में सरलता रहेगी, धन का लाभ होगा।
वृष- धन की कमी हो सकती है, मन में उदासी रहेगी, घर में धन को लेकर वाद विवाद हो सकता है।
मिथुन- स्वभाव में नरमी लाएं, किसी कार्य हेतु धन मांगना पड़ सकता है, मन में भय को घर नहीं करने दें।
कर्क- दया की भावना से यश की प्राप्ति होगी, पिता या अधिकारी से स्नेह मिल सकता है, लेखन के कार्य में कुशलता से सफलता मिल सकती है।
सिंह- आज विशेष सतर्क रहें, किसी तरह की गलती भारी पड़ सकती है, ऋण लेने की नौबत आ सकती है, दिनचर्या अव्यवस्थित रहेगी।
कन्या- वाणी में मधुरता से धन की प्राप्ति होगी, कुछ लेखन का कार्य संपन्न होने से धन की प्राप्ति होगी, चित्त प्रसन्न रहेगा।
तुला- झूठ न बोलना पड़े इस बात का विशेष ध्यान रखें, किसी के द्वारा नुकसान पहुंचने की आशंका है, किसी काम में व्यस्तता रहेगी।
वृश्चिक- स्त्रियों का सान्निध्य रहेगा, साथियों से सम्मान प्राप्त होगा, धन की प्राप्ति के योग बन रहे हैं।
धनु- संतान को किसी तरह का कष्ट हो सकता है, किसी तरह का विशेष कार्य संपन्न हो जाने से मन में उत्साह बना रहेगा, धन की प्राप्ति होगी।
मकर- वाणी की मधुरता सम्मान दिला सकती है, लोगों के बीच श्रेष्ठ साबित होंगे, धन का व्यय हो सकता है।
कुंभ- स्वास्थ्य थोड़ा ढीला रह सकता है, अल्प धन की प्राप्ति हो सकती है, बनता काम बिगड़ सकता है, सतर्क रहने की जरुरत है।
मीन- घर में उत्सव का वातावरण रहेगा, मित्रों का समागम रहेगा, किसी तरह की विशेष घटना घट सकती है।
Last Updated Jun 4, 2019, 8:36 AM IST