भारतीय ज्योतिष शास्त्र की मान्यता पूरी दुनिया में है। हम आपके लिए लेकर आए हैं दैनिक भविष्यफल का विशेष कॉलम, जो कि होरा शास्त्र के नजरिए से प्रतिदिन की कार्य योजना बनाने में आपकी मदद करेगा।
आपका भविष्यफल बता रहे हैं। विश्वप्रसिद्ध विंध्यवासिनी देवी मंदिर के प्रमुख साधक पं. अंजनी कुमार उपाध्याय। जिन्होंने काशी के विख्यात संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से फलित ज्योतिषाचार्य, सिद्धांत ज्योतिषाचार्य और योग तंत्राचार्य की औपचारिक शिक्षा प्राप्त की है।
मेष- यश में वृद्धि होगी, स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, कुछ नया सीखने का मौका मिल सकता है।
वृष- अविश्वास के भाव को हावी नहीं होने दें, विवाद से बचें, स्त्रियों से दूर रहने से लाभ होगा।
मिथुन- अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ सकती है, धन लाभ होने की संभावना है, जमीन से संबंधित कार्य में सफलता मिल सकती है।
कर्क- किसी तरह की परेशानी सामने आ सकती है, रोग से पीड़ा होने का भय है, यात्रा के योग बन रहे हैं, क्रोध पर नियंत्रण रखें।
सिंह- हृदय संबंधित कष्ट हो सकते हैं, सम्मान की प्राप्ति हो सकती है, अव्यय से बचें, आलस्य का त्याग करें।
कन्या- कार्यक्षेत्र में पूर्ण रुप से सफल रहेंगे, धन का व्यय हो सकता है, धार्मिक कार्य कर सकते हैं, स्त्री से विवाद होने की आशंका है।
तुला- किसी से आर्थिक मदद मांगने की नौबत आ सकती है, पिता की प्रसन्नता रहेगी, समूह में भोजन का योग बन रहा है।
वृश्चिक- भूमि और यशलाभ के योग बन रहे हैं, गुप्त धन की प्राप्ति हो सकती है, साहस में वृद्धि होगी।
धनु- श्रेष्ठ जनों से साथ समय व्यतीत हो सकता है, वाणी की कुशलता सम्मान प्राप्त कराएगी, यात्रा के योग बन रहे हैं।
मकर- मन स्वस्थ नहीं रहेगा, पाचन तंत्र में किसी तरह की परेशानी हो सकती है, शत्रु परास्त होंगे।
कुंभ- सट्टा से लाभ होने का योग बन रहा है। अधिकारी प्रसन्न रहेंगे, वाहन का सुख मिल सकता है, संतान से लाभ होने की संभावना है।
मीन-कुछ आलस्य की स्थिति बनी रह सकती है, किसी तरह का ठोस निर्णय लेने से बचें, धर्म में अनुरक्ति रहेगी, कार्य में सफलता प्राप्त होगी।
Last Updated Jun 10, 2019, 6:59 AM IST