भारतीय ज्योतिष शास्त्र की मान्यता पूरी दुनिया में है। हम आपके लिए लेकर आए हैं दैनिक भविष्यफल का विशेष कॉलम, जो कि होरा शास्त्र के नजरिए से प्रतिदिन की कार्य योजना बनाने में आपकी मदद करेगा।
आपका भविष्यफल बता रहे हैं। विश्वप्रसिद्ध विंध्यवासिनी देवी मंदिर के प्रमुख साधक पं. अंजनी कुमार उपाध्याय। जिन्होंने काशी के विख्यात संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से फलित ज्योतिषाचार्य, सिद्धांत ज्योतिषाचार्य और योग तंत्राचार्य की औपचारिक शिक्षा प्राप्त की है।
मेष- बाहरी स्थानों की यात्रा का सुयोग मिल सकता है, स्वास्थ्य में बाधा आ सकती है।
वृष- रक्त विकार परेशानी का कारण बन सकता है, वाहन का सुख मिल सकता है।
मिथुन- मन बहुत उत्साहित रहेगा, अधिकारियों की सहायता प्राप्त हो सकती है।
कर्क- किसी कार्य के स्वत: संपन्न हो जाने से प्रभाव में बढ़ोत्तरी होगी।
सिंह- किसी बाहरी स्थान की यात्रा का योग घटित हो सकता है, धन का संग्रह होने का सुयोग बन रहा है।
कन्या- माता से क्लेश होने की आशंका है, इसे टालने की कोशिश करें, स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
तुला- सिर में कष्ट होने की आशंका है, पाचन तंत्र कुछ कमजोर रह सकता है।
वृश्चिक- भाग्य का उत्तम साथ रहेगा, पत्नी को कुछ परेशानी हो सकती है।
धनु- श्वांस की परेशानी हो सकती है, पत्नी से विवाद होने की आशंका है।
मकर- धर्म में अभिरुचि होगी, स्त्री का सहयोग बना रहेगा, पराक्रम में बढ़ोत्तरी होगी।
कुंभ- किसी उत्तम वस्तु की खरीद कर सकते हैं, वाणी सुंदर बनी रहेगी, भाई का साथ रहेगा।
मीन- पिता का उत्तम सहयोग मिलेगा, हाथों में कुछ कष्ट होने की आशंका है।
Last Updated Apr 18, 2019, 7:38 AM IST