एग्रीकल्चर डेस्क : आज के समय में किसान हाईटेक खेती करके लाखों रुपये कमा रहे हैं। इस दिशा में सरकार ने भी कदम बढ़ाया है। केंद्र सरकार ने इस साल के बजट में खेती को हाईटेक बनाने का निर्णय लिया है। इस साल के बजट में कृषि क्षेत्र को उन्नत व आधुनिक बनाने के साथ किसानों को ताकतवर बनाने पर जोर दिया गया है। हाल में प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 100 शहरों के लिए किसान ड्रोन को हरी झंडी दिखाई है। जिससे अब किसान ड्रोन से खेती करेंगे और कीटनाशक का छिड़काव कर सकेंगे। सरकार की पहल से कृषि के क्षेत्र में लगातार सुधार और नई तकनीकों का विकास हो रहा है। जिस कारण किसानों के काम तो आसान हो ही रहे हैं साथ ही उत्पादन क्षमता भी बढ़ रही है। 

प्रति हेक्टेयर छह से आठ गुना मिलने लगा है फायदा
किसान  ग्रीन हाउस, पॉली हाउस, सैडनेट हाउस, मलचिंग आदि तकनीक अपनाकर खेती कर रहे हैं, जिससे पैदावार में प्रति हैक्टेयर छह से आठ गुना तक मिलने लगी है। ऐसे में भारत सरकार की लगातार कृषि को हाईटैक करने की दिशा में काम कर रही है, सरकार की इस पहल का फायदा किसानों को निश्चित तौर पर होगा। क्योंकि जो किसान हाईटेक खेती कर रहे हैं, वो खेती से जबरदस्त मुनाफा कमा रहे हैं।

हाईटैक तरीके से खेती करने पर आंध्र प्रदेश के किसानों को मिला जबरदस्त फायदा
आज हम आपको ऐसे कुछ किसानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाईटैक खेती से हर साल लाखों रुपये कमा रहे हैं। आंध्र प्रदेश के कुछ किसान हाईटैक तरीके से खेती कर रहे हैं, जिससे उनको खूब मुनाफा हो रहा है। उनकी लागत बेहद कम हो गई है। दरअसल, इन किसानों ने एक ऐप की मदद से मूंगफली की खेती करना शुरू किया है, जिससे किसानों को लाभ हुआ है। बता दें कि इस ऐप पर हर दिन मूंगफली की खेती से जुड़े हुए मैसेज आते हैं, जिसमें खेती से संबंधित हर जानकारी दी जाती है। जैसे खेती को कैसे तैयार करना है, फसलों पर दवाओं का छिड़काव कैसे करना है। 

मध्य प्रदेश के दिग्विजय सिंह सोलंकी हाईटेक तरीके से खेती करके कमा रहे लाखों
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के दिग्विजय सिंह सोलंकी ने पुलिस की नौकरी छोड़ हाईटेक खेती करनी शुरू की, जिससे आज वे लाखों कमा रहे हैं। इस बार उन्होंने 14 एकड़ में टमाटर लगाया है। जिसमें 7 एकड़ में हाइब्रिड वैरायटी है और 7 एकड़ में देसी। उनका कहना है कि प्रति एकड़ में 80-90 हजार रुपये खर्च होते हैं और अगर में मार्केट रेट अच्छे मिले तो तकरीबन दो लाख रुपये प्रति एकड़ का शुद्ध मुनाफा मिलता है।  वहीं राजस्थान के मोटाराम शर्मा हाईटेक तरीके से मशरूम की खेती कर रहे हैं। उनके मशरूम दो लाख रुपये प्रति किलो तक बिक रहे हैं।