बैतूल : मध्यप्रदेश के बैतूल जिला अस्पताल परिसर में फोल्डिंग अस्पताल बनाया गया है। अमेरिकन-इंडिया फाउंडेशन की मदद से तैयार इस अस्पताल बैलून से बनाया गया है। यह ICU, ऑक्सीजन बेड जैसी सुविधाओं से लैस है। इसमें 50 बेड की सुविधा है। इस अस्पताल पर हवा, पानी और आग का भी कोई असर नहीं होगा। इतना ही नहीं जरूरत के हिसाब से इसे कहीं भी मूव किया जा सकता है।

Madhya pradesh Unique hospital made of balloon in Betul, It has many features

मध्यप्रदेश के बैतूल जिला अस्पताल परिसर में फोल्डिंग अस्पताल बनाया गया है। अमेरिकन-इंडिया फाउंडेशन की मदद से तैयार इस अस्पताल बैलून से बनाया गया है। यह ICU, ऑक्सीजन बेड जैसी सुविधाओं से लैस है। इसमें 50 बेड की सुविधा है। इस अस्पताल पर हवा, पानी और आग का भी कोई असर नहीं होगा। इतना ही नहीं जरूरत के हिसाब से इसे कहीं भी मूव किया जा सकता है।

Madhya pradesh Unique hospital made of balloon in Betul, It has many features

सिर्फ 20 दिन में तैयार बैलून अस्पताल
महज 20 दिन में तैयार इस हॉस्पिटल में 8 ICU बेड, 13 ऑक्सीजन बेड और 25 जनरल बेड उपलब्ध हैं। ऑक्सीजन पाइप लाइन सपोर्ट वाला बेड, स्टैंड और मरीजों को मिलने वाली अन्य सुविधाएं इस अस्पताल में हैं। इस हॉस्पिटल में रिसेप्शन एरिया, डॉक्टर लॉज, एक्जामिनेशन हॉल, डॉक्टर, नर्स, मरीज वॉशरूम, मरीजों को भर्ती करने की पूरी सुविधा है। हॉस्पिटल ने सेंटर लाइन ऑक्सीजन की सुविधा भी है। दिल्ली की कंपनी पीडी मेडिकल इसे तैयार किया है।

Madhya pradesh Unique hospital made of balloon in Betul, It has many features

आग-पानी और हवा भी होगा बेअसर
अस्पताल की दीवारें इंफ्लेटेबल टेंट से बनी हैं, जिसका आग, पानी और हवा भी कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं। इंफ्लेटेबल टेंट को अग्निरोधी मैटेरियल से बनाया गया है। यह हॉस्पिटल इंफ्लेटेबल टेंट है, जो बैलून में हवा भरकर तैयार किया जाता है। 120 फुट लंबाई और 80 फुट चौड़ाई के इस टेंट में अंदर ACP सीट्स के जरिए पार्टिशन और अन्य सजावट की गई है। ऐसे ही मैटेरियल से इसका फ्लोर भी बनाया गया है।

Madhya pradesh Unique hospital made of balloon in Betul, It has many features

3 घंटे में खड़ा हो जाता है अस्पताल
इस बैलून को खड़ा करने के लिए एयर कम्प्रेशर मोटर्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे गर्म हवा इस बैलून टेंट में भेजी जाती है। इसके बाद यह 3 घंटे में हवा के जरिए खड़ा हो जाता है। जानकारी के मुताबिक, टेंट को खड़ा करने के लिए गर्म और ठंडी दोनों हवा का इस्तेमाल होता है। स्ट्रक्चर फायर, वाटर प्रूफ तो है ही, इस पर बाहरी तेज हवा आंधी का कोई फर्क नहीं पड़ता। वहीं रेत की बोरिया भी भरकर रखी जाती हैं। इसे पंचर करने जैसी घटनाएं कभी नहीं हुई। इसके लिए 24 घंटे सुरक्षा दस्ता तैनात रहेगा।

Madhya pradesh Unique hospital made of balloon in Betul, It has many features

कहीं भी कर सकते हैं शिफ्ट
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए इस बैलून हॉस्पिटल को तैयार किया गया है। अभी बैतूल में कोरोना की स्थिति न के बराबर है। ऐसे में अस्पताल में दूसरे मरीज भर्ती हो सकेंगे। इस अस्पताल में सारी सुविधाएं हैं। इसे आसानी से कहीं भी शिफ्ट किया जा सकता है। इस अस्पताल के लिए जिला चिकित्सालय की तरफ से फ्लोर उपलब्ध करवाया गया था। जबकि सीवरेज और पीने के पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी नगरपालिका प्रशासन को सौंपी गई है।