तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए तीखे चुनाव प्रचार के बाद से ओवैसी बंधु हमलावर हैं।

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हो रहे निजी हमलों को सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। अब ऑल इंडिया एत्तेहादुल मुसलमीन के नेता और असद्दुदीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के पीएम पर दिए गए आपत्तिजनक बयान से विवाद खड़ा हो गया है। 

तेलंगाना में एक चुनावी रैली के दौरान अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, बात करें कि चाय, चाय, चाय, चाय। नोटबंदी, ये चाय, वो चाय, कड़क चाय, नरम चाय, चाय, चाय की केतली, चाय का पानी, चाय की पत्ती, चाय का चूल्हा, चाय चाय चाय। ये वजीरेआजम है या क्या है? चायवाला था, अब वरीजेआजम है, अरे वजीरेआजम जैसा बन जाओ।'

Scroll to load tweet…

दरअसल, तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए तीखे चुनाव प्रचार के बाद से ओवैसी बंधु उग्र हो गए हैं। योगी आदित्यनाथ ने विकाराबाद जिले में एक रैली में कहा था कि 'अगर तेलंगाना में भाजपा सरकार बनाती है तो ओवैसी को हैदराबाद से उसी तरह से भागना पड़ेगा जैसे निजाम भागने पर मजबूर हुए थे। भाजपा सबको सुरक्षा देगी लेकिन किसी को अराजकता फैलाने की अनुमति नहीं देगी। भाजपा हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्‍यनगर करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।’ 

इसके जवाब में अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'हमारी 100 पीढ़‍ियां हिंदुस्‍तान में रहेंगी। हम आपसे लड़ेंगे और तुम्हें हराएंगे। योगी के पास हमें पाकिस्तान भेजने की क्षमता नहीं है। हम यहां रहते हैं और हमेशा यहीं रहेंगे। हम विजय माल्‍या, मेहुल चोकसी या नीरव मोदी की तरह नहीं हैं, जो लंदन भाग गए।'