एक बार फिर चलाए राहुल गांधी ने नैनो से बाण

पहले संसद में मारी आंख तो अब जयपुर में कांग्रेस प्रतिनिधि सम्मेलन के मंच पर चलाई अखियों से गोली, देखें वीडियो

Neha Dogra | Updated : Sep 09 2018, 12:50 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शनिवार को जयपुर में थे इस दौरान राहुल गांधी का वहां जमकर स्वागत किया गया। स्वागत करने में नेताओ ने कोई कमी नहीं छोड़ी और उनके ऊपर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर फूल भी बरसाए। राहुल गांधी राजस्थान, जयपुर में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए गये थे। लेकिन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कांग्रेस प्रतिनिधि सम्मेलन के मंच पर राहुल गांधी एक बार फिर कुछ ऐसा कर बैठे जिसकी चर्चा कई दिनों तक होते रहनी तय है। जी हां राहुल गांधी ने संसद भवन के बाद अब जयपुर में अपनी अखीयों से गोली चला दी है।  

इस बार राहुल गांधी ने पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट को आंख मारी ताकि वह वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत से मंच पर गले मिलें। 

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी समेत वहां मौजूद दूसरे बड़े नेताओं से भी बड़ी चूक हुई थी। जब वहां राष्ट्रगान बज रहा था तो उस दौरान मंच पर एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने सावधान बोलकर राष्ट्रगान गाना शुरू कर दिया। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने उन्हें सुना ही नहीं और लगातार किसी बात पर हंसते ही रहे। इधर राष्ट्रगान शुरू हो गया था और यह नेता हसते रहे, इन्हें इस बात का अहसास तो हुआ लेकिन तब तक राष्ट्रगान शुरू हुए देर हो चुकी थी।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग तरह-तरह के कमेंट और मज़ाक बनाने लग गये हैं। इस वीडियो को भाजपा की आईटी सेल के प्रभारी ने इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष और दूसरे नेताओं की आलोचना की। इसके बाद दोनों तरह के कमेंट्स आने शुरू हो गए। कुछ लोगों ने जहां इसे कांग्रेस नेताओं और राहुल गांधी की गलती बताई तो वहीं पर कुछ लोगों ने उन्हें ऐसे वीडियो भी पोस्ट कर दिए, जिसमें राष्ट्रगान के समय भाजपा के नेताओं से गलती हुई थी।
 

Related Video