माय नेशन एक्सक्लूसिव: गांव की सपना कैसे पहुंची बॉलीवुड तक?

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर के एक गांव से बॉलीवुड का सपना का सफर कैसा रहा, ये बताते हुए सपना कभी इमोशनल होती हैं तो कभी अपने गानों को गुनगुनाने लगती हैं। इस बीच कांग्रेस के लिए प्रचार करने के सवाल पर वो कहती हैं, "मुझे पार्टी-पॉलिटिक्स में मत खींचो प्लीज। मैं बीजेपी, कांग्रेस दोनों का सम्मान करती हूं"। सपना का अब तक का सबसे धमाकेदार इंटरव्यू देखिए माय नेशन पर।
 

manish masoom
| Published : Aug 04 2018, 12:56 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर के एक गांव से बॉलीवुड का सपना का सफर कैसा रहा, ये बताते हुए सपना कभी इमोशनल होती हैं तो कभी अपने गानों को गुनगुनाने लगती हैं। इस बीच कांग्रेस के लिए प्रचार करने के सवाल पर वो कहती हैं, "मुझे पार्टी-पॉलिटिक्स में मत खींचो प्लीज। मैं बीजेपी, कांग्रेस दोनों का सम्मान करती हूं"। सपना का अब तक का सबसे धमाकेदार इंटरव्यू देखिए माय नेशन पर।
 

Related Video