comscore

बुध बनाएंगे बिगड़े काम, कुंभ में प्रवेश कर रहे हैं बुध। जानें किन राशियों के लिए होंगे शुभ

First Published Feb 3, 2020, 9:37 AM IST

बुध ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं। बुध के प्रवेश करने से कई राशियों की स्थिति में सुधार होगा। उनका बुद्धि कुछ ऐसे काम करेगी, जो अभी तक बिगड़े कामों को सुधरने लगेंगे। बुध के कुंभ राशि में प्रवेश करने के कुछ ग्रहों को लाभ होगा। बुध को किन्नर ग्रह कहा जाता है। बुध इस साल 7 अप्रैल तक कुंभ राशि में रहेंगे। इस दौरान कई राशियों को सीधे तौर पर फायदा होगा। लेकिन कुछ राशियों को संभलकर रहना है। वहीं कुछ राशि अपने बुध को सुधारने के लिए गाय को हरा चारा खिला सकते हैं। या फिर जेब में हरे रंग की रूमाल रख सकते हैं। बुध को कन्‍या राशि का स्वामी कहा जाता है और बुध ने कुंभ राशि में प्रवेश किया है। ज्योतिषाचार्य आचार्य जिज्ञासु जी द्वारा जाने बुध का कुंभ राशि में प्रवेश किन राशियों के लिए शुभ होगा और किन राशियों के लिए अशुभ।
 

loader