किम कार्दशियन की शादी की पांचवी सालगिरह: देखिए कुछ जबरदस्त तस्वीरें
First Published May 25, 2019, 4:25 PM IST
हॉलीवुड की फैशनिस्टा किम कार्दशियन आज अपनी पांचवी सालगिरह मना रही हैं। इस मौके पर उन्होंने अपनी कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं, देखिए-

किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट आज अपनी शादी की पांचवी सालगिरह मना रहे हैं। इस दौरान की उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरें शेयर की हैं।

किम और कान्ये साल 2010 में अक्टूबर के महीने में पहली बार एक शो कि शूटिंग के दौरान मिले थे।

अप्रैल 2012 में किम ने Kris Humphries से शादी कर ली। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही कान्ये ने अपना गाना रिलीज किया जिसमें किम को लेकर लिरिक्स लिखे गए थे।

गाना रिलीज होने के अगले दिन ही किम ने जवाब देते हुए कहा कि उनको यह गाना काफी पसंद आया।

कुछ समय बाद कपल ने भी यह पब्लिकली अनाउंस कर दिया की ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

जुलाई 2012 में किम और कान्ये अपने पहले हॉलीडे ट्रिप पर गए।

दिसंबर 2012 में ही कपल ने इस बात की जानकारी दी की वह जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं।

चौंकाने वाली बात यह है कि किम ने कान्ये के बच्चे को जन्म देने के बाद भी Kris Humphries से तलाक नहीं लिया था।

लेकिन जून 2014 में किम ने क्रिस से तलाक ले लिया और अपनी लाइफ कान्ये के साथ शुरू कर दी।
