इस महिला पर लोगों ने हारा अपना दिल, बताया सबसे खूबसूरत सांसद
First Published May 27, 2019, 4:49 PM IST
इस बार कई फिल्मी सितारों ने अपनी किस्मत लोकसभा चुनाव में आजमाई थी, लेकिन कुछ की ही किस्मत इन चुनावों में चमकी और कुछ को हार का सामना करना पड़ा। अब ऐसे में एक साउथ एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्हें न सिर्फ जीत हासिल हुई बल्कि साथ में सबसे खूबसूरत सांसद होने का खिताब भी अपने नाम करवा लिया है-

लोकसभा चुनाव 2019 में साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नवनीत रवि राणा ने महाराष्ट्र की अमरावती सीट अमरावती लोकसभा चुनाव क्षेत्र से राणा युवा स्वाभिमानी के पक्ष में निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें सफलता हासिल हुई।
