अब नहीं पड़ेगी कॉइल और दवा की जरूरत, इन 5 पौधों से 2 मिनट में भाग जाएंगे सारे मच्छर
First Published Jul 9, 2024, 4:41 PM IST
Best anti mosquito plants for Home: बारिश के मौसम में मच्छरों के साथ कीत पतंगों का आतंक बढ़ जाता है। ये नींद हमार करने के साथ ही कई बार रेशेज भी दे जाते हैं,और लोग डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। मच्छर से बचाने के लिए कई तरह की दवाइयां मौजूद है लेकिन कई बार ये सूट नहीं करती और एलर्जी हो जाती है।ऐसे में अब इन दवाइयों के भी मच्छर भगाएं जा सकते हैं। इसके लिए आपको घर पर कुछ खास पौधे लगाने होंगे जो मच्छर भगाने के साथ घर की सुंदरता में भी चार चांद लगाएंगे।
लैवेंडर ट्री (Lavender Tree Benefits)
मच्छरों को भगाने के लिए मार्केट में मॉस्किटो रिपेलेंट्स उपलब्ध हैं,इन्हें बनाते वक्त लैवेंडर ऑयल जरूर डाला जाता है ताकि मच्छर लंबे वक्त से घर से दूर रहें। ऐसे में आप भी अच्छी खुशबू और मच्छर भगाने के लिए लैवेंडर ट्री लगवा सकती हैं।
सिट्रोनेला ग्रास ( citronella grass benefits)
यूरोपीय देशों में मच्छरों को भगाने के लिए सिट्रोनेला ग्रास पौधा बेहद लाभकारी माना जाता है। 3 मीटर तक बढ़ने वाले इस पौधी की ग्रास से एक तरह का तेलीय पदार्थ निकलता है। जिसका इस्तेमाल हर्बल प्रोडक्ट, और कैंडल बनाने में किया जाता है। इसमें एंटी फंगल गुण होते हैं। जिससे मच्छर दूर रहते हैं।
कैटनिप प्लांट (Catnip Plant)
जिस तरह नीम औषधिक पौधा है ठीक उसी तरह कैटनिप भी। इसका इस्तेमाल भी आर्युवेदिक चीजों के किया जाता है। यूरोपीय देशों में मच्छर से निजात पाने के लिए इसे बेहग कारगर माना जाता है। कैटनिप की खास बात है कि ये हर मौसम में बढ़ता है इसके फूल लेवेंडर ट्री से मिलते-जुलते हैं। अगर आप मच्छरों को भगाना चाहते हैं तो घर की खाली जगह पर इसे लगाएं।
हॉर्स मिंट प्लांट (Beebalms Plant)
अगर आप पेड़-पौधों की ज्यादा देखभाल नहीं कर पाते हैं तो घर पर मच्छर भगाने के लिए हॉर्समिंट प्लॉन्ट लगा सकते हैं। इसकी महक सिट्रोनेला से मिलती है। वहीं खास बात है कि गर्मी में ये पौधा जल्द उगता जो बारिश के मौसम में और भी ज्यादा खास हो जाता है। इसका इस्तेमाल कई तरह की दवाइयों में भी होता है।
नीम का पेड़ (Neem tree)
नीम का पेड़ औषधीय गुणों से भरपूर होता है। मक्खी-मच्छर भगाने के लिए आप इसे आंगन में ला सकते हैं। अगर घर में बगीचा नहीं है तो पौधा लगा सकते हैं।