comscore

अब नहीं पड़ेगी कॉइल और दवा की जरूरत, इन 5 पौधों से 2 मिनट में भाग जाएंगे सारे मच्छर

First Published Jul 9, 2024, 4:41 PM IST

Best anti mosquito plants for Home: बारिश के मौसम में मच्छरों के साथ कीत पतंगों का आतंक बढ़ जाता है। ये नींद हमार करने के साथ ही कई बार रेशेज भी दे जाते हैं,और लोग डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।  मच्छर से बचाने के लिए कई तरह की दवाइयां मौजूद है लेकिन कई बार ये सूट नहीं करती और एलर्जी हो जाती है।ऐसे में अब इन दवाइयों के भी मच्छर भगाएं जा सकते हैं। इसके लिए आपको घर पर कुछ खास पौधे लगाने होंगे जो मच्छर भगाने के साथ घर की सुंदरता में भी चार चांद लगाएंगे। 

loader