comscore

बिखर जाएगा समां में जादू, जब पहन कर बलखाएंगी Nikita Dutta के ट्रेंडी Ethenic Dress में

First Published Jul 2, 2024, 4:16 PM IST

 Nikita Dutta Ethenic Dress Idea for young girls: स्लिम लड़कियों को ट्रेडीशनल आउफिट्स को लेकर कई बार कंफ्यूजन रहता है कि आखिर क्या चुनें। अगर आप खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस निकिता दत्ता जैसे लहंगा, साड़ी और सूट कैरी कर सकती हैं। एक्ट्रेस निकिता सोशल मीडिया में बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखने वाले आउटफिट्स पहने दिखती हैं। आईए जानते हैं एक्ट्रेस निकिता के वार्डरोब से कौन-से एथेनिक ड्रेस से इंस्पिरेशन ली जा सकती है।
 

loader