comscore

कोकिलाबेन को नहीं पसंद थे धीरूभाई अंबानी,इस वजह से कर दिया था रिजेक्ट

First Published Jul 5, 2024, 8:28 PM IST

Dhirubhai Ambani Love Story: अंबानी फैमिली इस वक्त अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट (Anant Ambani-Radhika Merchant) की शादी को लेकर सुर्खियों में है। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। जहां संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए जस्टिन बीबर (Justin Beber) आए हैं। वहीं इस लग्जरी शादी पर दुनियाभर की निगाहें टिकी हैं लेकिन क्या आप जानते हैं तीसरी पीढ़ी की इस शानदार शादी का श्रेय मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी को जाता है,जिन्होंने अंबानी फैमिली को एशिया का सबसे अमीर शख्स बनाया। वहीं उनकी सफलता के पीछे और नहीं बल्कि उनकी वाइफ कोकिलाबेन अंबानी थीं। ऐसे में आपके लिए दोनों की लव स्टोरी लेकर आए हैं। 
 

loader