पहनेंगी अगर ये कॉटन साड़ी ब्लाउज डिजाइन, महफिल में लग जाएंगे चार चांद...
अक्सर कॉटन साड़ी पहनने से पहले ब्लाउज डिजाइन के बारे में सोचना पड़ता है। ऐसा सिर्फ इसलिए क्योंकि कॉटन साड़ी में हर तरह के ब्लाउज अच्छे नहीं लगते हैं। कुछ सलेक्टिव डिजाइन ही कॉटन साड़ी में फबते हैं। आइए जानते हैं कि कॉटन साड़ी ब्लाउज डिजाइन में किसी चूज कर सकते हैं।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14

बटरफ्लाई स्लीव्स विद कॉटन साड़ी
कॉटन साड़ी में बटरफ्लाई स्लीव्स वाले ब्लाउज पहनना एक नया एक्सपेरिमेंट हो सकता है। आप हल्की कॉटन साड़ी के साथ इस लुक को क्रिएट करके जरूर देखें।
24
बंधेज ब्लाउज का फैशन कभी भी आउट नहीं हो सकता है। वैसे तो बंधेज ब्लाउज बंधेज साड़ी पर फबते हैं लेकिन आप कॉटन साड़ी के साथ भी इसे ट्राय कर सकती हैं।
34
कॉलर ब्लाउज विद कॉटन साड़ी
कॉटन साड़ी के साथ कॉलर ब्लाउज बहुत अच्छे लगते हैं। अगर आप को कॉलर ब्लाउज आरामदायक लगते हैं तो इन्हें जरूर ट्राय करें। आप रोजाना ऑफिस में भी इस तरह के ब्लाउज पहन सकती हैं।
44
कोल्ड शोल्डर ब्लाउज
कोल्ड शोल्डर ब्लाउज का साइड कट वाकई लुक को इनहेंस करने का काम करता है। अगर आप कॉटन की हैवी साड़ी पहन रही हैं तो कोलड शोल्डर कट ब्लाउस कैरी कर सकती हैं।