West Bengal Trip: 20K में घूम लेंगे जन्नत ! Explore करें पश्चिम बंगाल के ये 3 प्लेस

First Published Jul 11, 2024, 5:35 PM IST

West Bengal Places to Visit: जब बात घूमने की आती है तो हर कोई दुनिया एक्सप्लोर करना चाहता है लेकिन बजट के साथ पैसों की टेंशन हमेशा उसे सताती रहती है। ऐसे में अगर आप बाहर जाना जाते हैं लेकिन बजट दिक्कत कर रहा है तो हम आपके लिए देश की एक ऐसी जगहें लेकर आए हैं जो खूबसूरत होने के साथ अफॉर्डेबल भी है। यहां की कल्चर डायवर्सिटी देखने दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। ये राज्य और कोई नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल है। जहां पर घूमने का खर्चा हर किसी की जेब में फिट बैठेगा। 
 

loader