comscore

गुलाब सी खिल उठेगी स्किन, फ़ॉलो करें देबिना बनर्जी का स्किन केयर रूटीन

First Published Jul 2, 2024, 4:06 PM IST

Debinna Bonnerjee Skin Care Routine: सेलेब्स की तरह हम सभी बेदाग और चमकदार त्वचा चाहते हैं। खास कर महिलाएं स्किन केयर को लेकर ज्यादा सेंसिटिव रहती है और फ्लालेस स्किन के लिए तमाम तरह के जतन भी करती हैं। आमतौर पर लोगों को यह लगता है कि सेलिब्रिटीज की स्किन कुदरती तौर पर बहुत सुंदर होती है लेकिन हकीकत यह है कि उन्हें अपनी स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है, और इसके पीछे वजह है लॉन्ग टाइम सन एक्स्पोज़र और हैवी मेकअप। अगर आप स्किन को बेदाग बनाना चाहती हैं तो देबिना बनर्जी के स्किन केयर रूटीन को फॉलो कर सकती हैं।

loader