comscore

Shiv Mandir Sawan 2024: हर रोज शिवलिंग को स्पर्श करने आते हजारों सांप ! बेहद खास है महादेव का ये मंदिर

First Published Jul 7, 2024, 2:31 PM IST

Bodheshwar Baba Temple: 22 जुलाई से सावन (Sawan 2024) शुरू होने वाला है। ऐसे में ज्यादातर भक्त शिव मंदिर जाकर भगवान भोले की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। वहीं हजारों-लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए कई शिव मंदिर (Shiv Mandir) भी जाते हैं। अगर आप भी सावन में महादेव का रहस्यमयी मंदिर (Mysterious Shiv Temple) देखना चाहते हैं तो उन्नाव (Unnao) स्थित बोधेश्वर महादेव मंदिर (Bodheshwar Baba Mandir) जा सकते हैं। जहां पर सावन ही नहीं हर दिन भक्तों की भारी भीड़ लगती है। 

loader