सावन में लग जाएगी आग, जब पहनेंगी हरे रंग के डिज़ाइनर बैकलेस ब्लाउज डिजाइन
First Published Jul 1, 2024, 4:19 PM IST
Green Backless Blouse Design for Sawan-हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाएं सावन के महीने में हरे रंग के आउटफिट पहनना पसंद करती हैं क्योंकि शिव जी को हरा रंग बहुत प्रिय है। महिलाएं हरे रंग के कपड़े पहनकर पूजा अर्चना करती हैं। सावन के महीने में सुहागन महिलाएं अधिकतर साड़ियां पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में हम आपके लिए हरे रंग के कुछ खास ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं जो आप अपनी साड़ी के साथ मैच कर सकती हैं।
बैकलेस ब्लाउज डिजाइन के लिए डिजाइनर से इस तरह रफल स्टेप बनवा सकती हैं। यह काफी अलग और सुंदर डिजाइन है जिसे पहनने पर आपकी बैक अट्रैक्टिव अट्रैक्टिव लगेगी । स्टेप के बीच के हिस्से में आप चाहे तो गोटा पट्टी या मोतियां लगवा कर ब्लाउज के लुक को एनहांस कर सकती हैं।
की होल ब्लाउज डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में है और लहंगा और साड़ी दोनों के साथ सुंदर भी लगता है। अगर एंबेलिश्ड की होल चाहती हैं तो इस डिजाइन के चारों तरफ अपनी पसंद के सीक्वेंस या स्टोन के एप्लिक भी लगा सकती हैं। ऊपर और नीचे की तरफ फ्लावर बो भी अटैच कर सकती हैं।
डोरी ब्लाउज हमेशा ट्रेंड में रहता है और फैशन इसका एवरग्रीन होता है । अब इसके लुक को अगर आप एनहांस करना चाहती हैं तो ब्लाउज के डिजाइन को बटरफ्लाई शेप में डिजाइन कराएं और बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगा दें। ऊपर और नीचे की तरफ मैचिंग डोरी, ब्लाउज के लुक को सुंदर बना देगी।
बैंगल ब्लाउज फैशन में है और इसे महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं। यह ब्लाउज डिजाइन काफी यूनिक भी है । इसमें डोरी और स्ट्रैप की जगह आपको नीचे की तरफ बैंगल लगाना है। बाजार में इस तरह की डिजाइनर बैंगल मिल जाती है। अगर नहीं मिलती है तो आप किसी भी प्लास्टिक की चूड़ी पर मोतियों की लेस या गोटे की लेस लपेटकर अटैच कर सकती हैं।
यह सिंपल ब्लाउज डिजाइन है जिसमें अपनी चॉइस के हिसाब से मल्टीपल स्टेप अटैच करना होता है। अगर आप सिंपल स्टेप चाहती हैं तो अपने ब्लाउज की मैचिंग की स्टेप अटैच कर सकती हैं और अगर एनहांस करना चाहती हैं तो इन स्टेप्स पर स्टोन मोती या एप्लिक लगाकर अपनी चॉइस के हिसाब से ब्लाउज को एंबेलिश लुक दे सकती हैं।