Long weekend trips India 2024: शहर से दूर इन जगहों पर मिलेगी बेस्ट लाइफ,लॉन्ग वीकेंड पर प्लान करें ट्रिप
First Published Aug 9, 2024, 12:43 PM IST
Weekend getaway destinations: इस स्वतंत्रता दिवस 2024 और रक्षाबंधन 2024 पर लंबी छुट्टियों का भरपूर फायदा उठाएं और 5-6 दिनों की शानदार ट्रिप प्लान करें। उदयपुर, शिलांग और डलहौजी जैसी खूबसूरत जगहों की सैर के लिए ये लॉन्ग वीकेंड परफेक्ट है।
लॉन्ग वीकेंड पर प्लान करें शानदार ट्रिप
नौकरीपेशा लोग हमेशा छुट्टी का बहाना ढूंढते हैं लेकिन कई दिनों की लीव एक साथ मिलना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है लेकिन इस बार कॉरपोरेट वर्कर्स के लिए गोल्डन मौका है,जहां लॉन्ग वीकेंड पर वह अच्छी-खासी 5-6 दिनों की ट्रिप प्लान कर सकते हैं। दरअसल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) गुरुवार को पड़ा रहा है। अगले दिन शुक्रावार को लीव लेकर मंडे यानी रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) पूरे 5 दिनों की शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आप किन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
1) घूम आएं लेक सिटी उदयपुर
ज्यादा दूर नहीं जाना चाहते हैं तो 5 दिनों के लिए उदयपुर ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यहां पर खूबसूरत झीलों के साथ शानदार व्यू पर्यटकों के दिल में बस जाता है। वहीं मानसून में ये शहर और भी ज्यादा खूबसूरत लगता है। यहां पर उदयपुर सिटी पैलेस, लेक पिछोला, विंटेज कार म्यूजियम, जगमंदिर, फतेह सागर झील जगदीश मंदिर घूम सकते हैं। हर लेक में बोटिंग एक्टिविटी होती है। जहां से आप सनसेट देख सकते हैं। उदयपुर का निकटतम एयरपोर्ट महाराणा प्रताप है जो 22 किलोमीटर की दूरी पर है। वहीं रेलवे स्टेशन 3 किलोमीटर की दूरी पर है। वहीं आप सड़क मार्ग से भी उदयपुर आ सकते हैं।
2) विजिट करें मिनी स्कॉटलैंड शिलांग
मेघालय की राजधानी शिलांग नेचुरल ब्यूटी के लिए लोगों का फेवरेट है। अगर सिटी लाइफ से ब्रेक लेना चाहते हैं तो तुरंत बैक पैक कर शिलांग आ जाये। समुद्र तल से 5000 फीट ऊंचाई पर स्थित ये शहर अपनी खूबसूरती के साथ वेदर के लिए भी फेमस है। यहां पर 12 महीने बारिश होती रहती है। शिलांग आने पर लीफेंट फॉल्स, उमियम झील, शिलांग पीक, डॉन बॉस्को संग्रहालय, वार्ड्स झील जाना न भूलें। वहीं शिलांग स्ट्रीट भी अलग स्वाद देते हैं जिसे चखे बिना ट्रिप अधूरी है। आप ट्रेन,फ्लाइट से मिनी स्कॉटलैंड आ सकते हैं। यहां से उमरोई एयरपोर्ट 25 किलोमीटर तो गुवाहटी रेलवे स्टेशन 105 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
3 डलहौजी हिल स्टेशन की प्लान करें ट्रिप
वहीं पहाड़ों पर जाने का मन है तो खूबसूरत हिल स्टेशन डलहौजी जा सकते हैं। यहां पर कई शानदार व्यू के अलावा एडवेंचर्स लवर्स के लिए कई प्लेस भी है। जहां वह ट्रिप को यादगार बना सकते हैं। हिमाचल प्रदेश स्थित डलहौजी पॉपुलर डेस्टिनेशन में से एक है। यहां पर आप पंच पुल्ला, सतधारा वॉटलफऑ, चमेरा लेक,खजियार और कालाकोट वाइल्ड लाइफ सेंचुरी जा सकते हैं। हिल स्टेशन पहुंचने के लिए हवाई,ट्रेन और सड़क मार्ग तीनों है। जहां नजदीकी रेलव स्टेशन पठानकोट में है जो 75 किलोमीटर और 80 किलोमीटर की दूरी पर है।
ये भी पढ़ें- Places to visit in August 2024: बारिश से हो जाएगा प्यार,जब अगस्त में करेंगे इन 5 जगहों का दीदार