comscore

घर पर ही तैयार करें Panipuri के 4 डिफरेंट पानी, नहीं जाना पड़ेगा बाहर

First Published Jul 2, 2024, 1:58 PM IST

Different Type of Pani puri Water: भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने हाल ही में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। कर्नाटक राज्य में बेची जाने वाली पानी पूरी में करीब 22% नमूनों को असुरक्षित पाया गया। आर्टिफिशियल कलर इस्तेमाल करने से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप घर में पानी पूरी का स्वाद लेना चाहते हैं तो हम आपको यहां डिफरेंट टाइप  के पानी के बारे में बताएंगे। अगर आप एक बार घर में पानी पूरी बनाएंगे तो बाहर पानी पूरी खाना भूल जाएंगे। 

loader