comscore

National Creators Award: PM मोदी ने किया कथावाचक किशोर को सम्मानित,इन हस्तियों को भी मिला अवॉर्ड

First Published Mar 8, 2024, 6:57 PM IST

Jaya kishori Latest News: इंटरनेशनल वुमंस डे के मौक पर नेशनलक्रिएटर्स अवार्ड (National Creators Award) का आयोजन हुआ। खुद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए जागरुकता फैला रहे क्रिएटर्स को सम्मानित किया। इसी क्रम में कथावाचक और मोटीवेशेनल स्पीकर जया किशोरी को Best Creater For Social Change के अवॉर्ड से नवाजा गया। लोकगायिका मैथिली ठाकुर,आरजे रौनक समेत कई लोगों को विभिन्न कैटिगैरी में अवॉर्ड दिया गया। 
 

 

loader