मूलांक 2: 2026 में खुलेगा किस्मत का ताला? जानें क्या कहते हैं आपके अंक
अंक ज्योतिष के अनुसार, 2026 मूलांक 2 वालों के लिए करियर और पैसों के मामले में शानदार रहेगा। हालांकि, सेहत और लव लाइफ में कुछ तनाव और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।

जन्म तिथि
अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी भी महीने की 2, 11, 20, या 29 तारीख को जन्मे लोग मूलांक 2 के होते हैं। इन पर चंद्रमा का गहरा प्रभाव होता है, जो भावना, कला और कोमलता का प्रतीक है।
सेहत और मानसिक स्थिति...
2026 में मूलांक 2 वालों की सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। काम का तनाव, चिंता और इमोशनल अस्थिरता जैसी परेशानियां हो सकती हैं। खांसी, एलर्जी और दिल से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।
आर्थिक स्थिति और पारिवारिक जीवन...
पैसा, घर, गाड़ी, जमीन और प्रॉपर्टी के मामलों में मूलांक 2 वालों के लिए 2026 बहुत अच्छा रहेगा। रियल एस्टेट और घर की सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। घर की सजावट पर खर्च बढ़ सकता है।
करियर और बिजनेस...
मूलांक 2 वालों को 2026 में अचानक सफलता और आर्थिक लाभ मिलेगा। इनकम बढ़ाने के नए रास्ते खुलेंगे। बिजनेस के विस्तार के लिए यह एक अच्छा समय है। खासकर शिक्षा, राजनीति, दूध, फल, फूल और यात्रा से जुड़े बिजनेस वालों के लिए यह साल बहुत फायदेमंद रहेगा।
प्यार और शादीशुदा जिंदगी...
2026 में लव लाइफ और शादीशुदा जिंदगी में तनाव बढ़ सकता है। इमोशनल सेंसिटिविटी और काम के दबाव के कारण पार्टनर के साथ गलतफहमियां और बहस हो सकती है। हालांकि, घर में होने वाले शुभ कार्यों से खुशी और शांति मिलेगी।
शुभ महीने — जनवरी, फरवरी, मार्च, जून, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर
सावधान रहने वाले महीने — अप्रैल, मई, जुलाई, अगस्त