शांत और हरियाली से भरपूर जगह घूमना है तो एक्सप्लोर करें झीलों का शहर भोपाल
First Published Jul 2, 2024, 8:32 PM IST
Bhopal City of Lake: भोपाल झीलों का शहर कहा जाता है और देश के हरित शहर के रूप में भी जाना जाता है। भोपाल में घूमने के लिए कई खूबसूरत जगह है लेकिन सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट यहां की झीलें है। अगर आप भोपाल जाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको भोपाल की उन पांच खूबसूरत जगह के बारे में बताएंगे जिसे एक्सप्लोर करके आपकी जर्नी यादगार बन जाएगी।
अपर झील
अपर झील भोपाल की सबसे मशहूर और महत्वपूर्ण झील है जिसे भोज ताल के रूप में भी जाना जाता है। खास बात यह है कि यह झील कृत्रिम झील है और इसे देश की सबसे पुरानी झील होने का खिताब मिला हुआ है। भोपाल के स्थानीय लोग इस भोज ताल और बड़ा तालाब भी कहते हैं। वॉटर एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए यहां पारा सेलिंग कश्ती पेडलिंग और राफ्टिंग जैसी सुविधा भी मौजूद है। मौसम कैसा भी हो इस जगह पर हमेशा ठंडी हवाएं चलती हैं।
लोअर लेक
अपर झील की तरह लोअर लेक भी भोपाल की खास झील में से एक है। लोअर लेक और अप्पर लेक को एक ब्रिज जोड़ता है जिसे पुख्ता पुल कहा जाता है। अगर आपको शांति पसंद है तो लोअर लेक घूमने की सबसे खूबसूरत जगह में से एक है जहां बैठकर आप शांत वातावरण में ताजी हवा के झोंके को महसूस कर सकते हैं । क्योंकि इस झील का पानी नीचे की तरफ बहता है इसलिए इसे लोअर लेग कहा जाता है।
मोती मस्जिद
मोती मस्जिद न सिर्फ भोपाल की बल्कि देश के सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल में से एक है। इसकी बनावट दिल्ली की जामा मस्जिद से काफी हद तक मिलती-जुलती है। दोनों में फर्क कितना है कि दिल्ली की जामा मस्जिद बहुत बड़ी है और मोती मस्जिद दिल्ली की जामा मस्जिद से छोटी है। दरअसल मस्जिद के बीच में मौजूद नमाज पढ़ने की जगह मोती की तरह नजर आती है इसलिए इसे मोती मस्जिद कहा जाता है।
गौहर महल
गौहर महल अप्पर लेक भोपाल के तट पर मौजूद एक शानदार इमारत है जिसे भोपाल की सबसे खूबसूरत इमारत में से एक माना जाता है। इस इमारत की खासियत यह है की रियासत के दौर में पहली महिला शासक कुदसिया बेगम ने इसे बनवाया था। इस महल में कई फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग हो चुकी है। महल की महलनक्काशी इतनी खास है कि इसकी दीवारों की चमक अंधेरे में भी मौजूद रहती है । महल के दरवाजों पर कांच से नक्काशी की गई है। फोटो सेशन के लिए गौहर महल इतना मशहूर है कि प्री वेडिंग शूट और शॉर्ट फिल्म के लिए यहां दूर-दूर से लोग फोटो सेशन के लिए आते हैं।
ये भी पढ़ें
सिर्फ 1 दिन में घूम लेंगे लोनावाला के Best Places,दिल जीत लेंगे Fort से लेकर खूबसूरत View