comscore

सोलह बरस की बाली उमर को सलाम करेंगे छोकरे, पहन कर देखें ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी

First Published Jul 3, 2024, 6:37 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क। फैशन के मामले में वूमेंस किसी भी तरह का समझौता करने को तैयार नहीं नजर आती हैं। मैचिंग फुटवियर, ज्वेलरी, एसेसरीज महिलाओं की फर्स्ट चॉइस होती है हर महिला अपने बजट के हिसाब से स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं। ज्वेलरी की बात आती है तो बाजार में आजकल ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी ट्रेंड में है और महिलाओं में इसका क्रेज काफी नजर आता है। इस क्रेज़ के पीछे भी एक खास वजह है, वह यह की ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी स्टाइलिश तो लगती हैं साथ ही बजट फ्रेंडली होती है और खराब भी नहीं होती है।

loader