Places Visit in Jammu Kashmir in Summer Holiday: भारत के ज्यादातर राज्यों में गर्मी से बुरा हाल है। ऐसे में अगर आप भी पहाड़ों पर जाने की सोच रहे हैं तो इस बार शिमला मनाली न जाकर जम्मू-कश्मीर की इन जगहों की सैर करें।
ट्रेवल डेस्क। अप्रैल में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। वहीं मई-जून में और भी ज्यादा चिलचिलाती गर्मी पड़ेगी। बहुत से लोग बढ़ती तपिश से राहत पाने के लिए ठंडी जगहों में जाना पसंद करते हैं। अक्सर गर्मियों के वक्त उत्तराखंड से लेकर शिमला मनाली तक पर्यटकों तक की भीड़ रहती है। अगर आप भी इन्हीं जगहों पर जाते हैं लेकिन इस सीजन में बहुत ज्यादा भीड़ रहती है और आप मजा भी नहीं उठा पते। ऐसे में हम आपके लिए ऐसे कुछ प्लेस लेकर आए हैं। जहां आप ठंडक का एहसास करने के साथ ही कम पैसों में ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
गर्मियों में बनाएं जम्मू-कश्मीर का प्लान
आप गर्मी की छुट्टियों पर फैमिली संग जम्मू-कश्मीर की ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यहां ऐसी कई हिडेन प्लेस हैं जो दिल जीत लेंगे। इसके अलावा ऑफ सीजन में ट्रेवल करने से आपकी बजत भी हो जाएगी। तो चलिए जानते हैं तो जम्मू-कश्मीर की उन जगहों के बारे में जहां पर घूमने जा सकते हैं।
लोलाब घाटी (Lolab Valley)
वैसे तो पूरा जम्मू-कश्मीर बहुत सुंदर है लेकिन गर्मियों में आप यहां लोलाब घाटी जा सकते हैं। जो चारों तरफ से बर्फ से घिरी रहती हैं। इसे देख आंखों को अलग सुकून मिलता है। यहां पर ज्यादा भीड़ भी नहीं होती। आप आराम से फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं।
अहरबल वाटरफॉल (Aharbal Waterfall)
कश्मीर के कुलगाम स्थित अहरबल वाटरफॉल हिडेन लोकशन में से एक है। ये बेहद खूबसूरत है। इसे कश्मीर का नियाग्रा फॉल्स भी कहा जाता है। यहां पर हाइकिंग और पिकनिक का मजा उठा सकते हैं।
अल्पत्थर लेक (Alpathar Lake)
जम्मू-कश्मीर जानें पर डल लेक तो सब जाते हैं। आप गुलमर्ग स्थित अल्पत्थर लेक का दीदार कर सकते हैं। यहां से हिमालय की चोटियों को निहारना सुखद अहसास देता है। आप सूकुन से कुछ वक्त भी यहां बिता सकते हैं।
तारसर-मारसार लेक (Tarsar and Marsar Lake)
पुलवामा जिले में स्थित तारसर-मारसार लेक भी बेहद खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। आप इस जगह पर पहाड़-पानी और जम्मू-कश्मीर की खूबसूरती को निहार सकते हैं। पुलवामा सवेंदनशील इलाका है इसलिए यहां पर भीड़ कम रहती है।
दूधपथरी हिल स्टेशन (Doodhpathri)
दूधपथरीज जम्मू-कश्मीर का सबसे सुंदर हिट स्टेशन है। ये श्रीनगर से दो घंटे दूर है। हालांकि यहां आसपास आतंकी घटनाओं के कारण कम लोग जाते हैं। कहा जाता है ये इतना खूबसूरत है कि इसकी खूबसूरती देख वापस लौटने का मन नहीं करेगा।
ये भी पढ़ें- Amarnath Yatra 2024: शुरू हुआ अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन,पैकिंग के दौरान इन चीजों का रखें ख्याल
Last Updated Apr 15, 2024, 3:27 PM IST