Anant Ambani Radhika merchant wedding food menu:अनंत अंबानी की शादी में लाखों-करोड़ों के हार से लगाकर आउटफिट्स या सिक्योरिटी ही खास नहीं है। अंबानी वेडिंग में खाने की भी देश-विदेश की हजारों वैराइटी शामिल की गईं हैं।
लाइफ़स्टाइल। अनंत अंबानी की शादी में फूड मेनू में 50 या 100 नहीं बल्कि दो हजार से ज्यादा फूड आइटम्स शामिल किए गए हैं। मुकेश अंबानी के गेस्ट में राज्यों के मुख्यमंत्री से लेकर विदेशों के VVIP शामिल हैं।सबकी पसंद का ध्यान रखते हुए अनंत अंबानी की शादी में लोकल फेमस फूड से लेकर यूरोपियन फूड को भी मीनू में जगह दी गई है।
इंटरनेशनल फूड्स के साथ काशी की चाट
अनंत अंबानी की शादी में भारतीय व्यंजनों के जायके के साथ ही 10 से ज्यादा इंटरनेशनल फूड आइटम्स होंगे। इसके लिए अलग फूड वेंडर्स शामिल होंगे। जब नीता अंबानी काशी में भगवान को निमंत्रण पत्र चढ़ाने गई थीं तो उन्हें काशी की चाट बहुत पसंद आई थी। उम्मीद की जा रही है कि मुकेश अंबानी के यहां शादी में इस बार काशी की चाट भी खास होगी। वहीं इंदौर की गराडू चाट के साथ केसर क्रीम वडा, मूंगलेट, मद्रास कैफे की फिल्टर कॉफी आदि के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
नारियर की एक नहीं बल्कि बनेंगी 100 से ज्यादा डिश
दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर की मानें तो अनंत अंबानी की शादी में इंडोनेशिया की कोकोनट कैटरिंग नारियल की कई डिश तैयार करेगी। कंपनी मेहमानों के लिए एक नहीं बल्कि100 से ज्यादा कोकोनट रेसिपी परोसेंगी। यानी मुकेश अंबानी की शादी में कोई भी गेस्ट अपनी पसंद का खाना चखे बिना नहीं जा सकता है।
VVIP गेस्ट को रिटर्न गिफ्ट में करोड़ों की घड़ी
अगर रिपोर्ट्स पर यकीन करें तो अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने वाले VVIP गेस्ट को रिटर्न गिफ्ट के रूप में करोड़ों की घड़ी दी जाएगी। वहीं बाकी मेहमानों के लिए कीमती बैग से लेकर साड़ियां दी जाएंगी। इसमें सिल्वर वर्क वाली कलाकृतियां भी शामिल हैं। 12 जुलाई को अनंत अंबानी की शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी। वहीं 13 और 14 जुलाई को आशिर्वाद कार्यक्रम और रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा।
Emerald नेकलेस की गजब अदला-बदली करती हैं ईशा अंबानी और नीता अंबानी
Last Updated Jul 11, 2024, 11:47 AM IST