Anant Ambani Radhika Wedding: अनंत अंबानी की शादी को लेकर नीता अंबानी ने एक वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। नीता अंबानी अपने काशी से जुड़ाव के बारे में बताती दिख रही हैं। इस बात से साफ जाहिर हो रहा है की अनंत अंबानी की शादी में काशी की झलक देखने को मिलेगी। शहनाई से लेकर सजावट तक में काशी की सुंदरता और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।

अनंत अंबानी की शादी में काशी की झलक

नीता अंबानी कहती हैं कि काशी के साथ मेरी भक्ति का विशेष और एक गहरा नाता रहा है। नीता बताती हैं कि मैं कुछ दिन पहले अनंत और राधिका के लिए प्रार्थना करने काशी विश्वनाथ गई थी।  इंडिया के ग्लोरियस कल्चर को ट्रिब्यूट देने के लिए नीता अंबानी ने काशी की झलक को शादी के लिए चुना। इस काम के लिए हजारों की संख्या में कारीगर, क्राफ्टमैट, बुनकर को शामिल किया गया। वीडियों में अनंत अंबानी की शादी की डेकोरेशन में ये मिनी काशी की झलक साफ दिख रही है। पवित्र और पुराने शहर बनारस की झलक अनंत अंबानी की वेडिंग डेकोरेशन में साफ दिख रही है। 

गंगा किनारे शहनाई की धुन भी है खास

अनंत अंबानी की शादी में काशी में बजने वाली शहनाई की धुन भी सुनने को मिल रही है।नीता अंबानी  काशी में बिताए गए शांति, भक्ति के पलों को दोबारा महसूस करना चाहती थी और उन्होंने इसका पूरा इंतजाम भी कराया। 

चाट वाले से किया वादा भी निभाया

वीडियो में नीता अंबानी काशी चाट भंडार के ऑनर से बात करते भी दिखती हैं। यानी नीता अंबानी ने जो वादा किया था वो भी पूरा किया। आज 3 बजे से मुंबई के जिओ वर्ल्ड सेंटर में शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी। शादी में शामिल होने के लिए प्रियंका चोपड़ा, किम कर्दाशियन से लेकर फेमस हस्तियां भारत पहुंच चुकी हैं। 

और पढ़ें: बेटे की शादी में कहर ढा रही Nita Ambani, अब पहन डाली इतनी खास साड़ी