एप्पल का नया डिजिटल क्रेडिट कार्ड एप्पल-पे का विस्तार है जो 

-3 मिनट मैं अप्प्रूवे हो जाता है

- 3 % तक कैश बैक मिलता है 

- देर से भुगतान नहीं है 

- न ही कोई अतिरिक्त चार्जेस

 

इसको इशू करने वाली कंपनियों में शामिल हैं गोल्डमैन सैक और मास्टर कार्ड। एप्पल का ये क्रेडिट कार्ड इतनी सुविधाओं के साथ भरोसेमंद लगता है लेकिन ये तो इसको विस्तार से जान कर ही पता चलेगा की इसमें खास और क्या है। क्या बिलकुल अन्य क्रेडिट कार्ड्स की तरह है या फिर वाकई इसमें कुछ अलग है?

 

आइये इससे जुड़े कुछ बिंदुओं पर नज़र डालें -

 

क्वालीफाई करना होगा-

 

जी हाँ, एप्पल ने कहा है की कोई भी एप्पल वॉलेट को इनस्टॉल करके कुछ ही मिनटों में इस्तेमाल कर सकता है पर आपको इसको इस्तेमाल करने के लिए क्वालीफाई भी करना होगा  जिसकी प्रक्रिया की पूरी जानकारी एप्पल ने अभी नहीं दी है। 

 

रोजाना कॅश बैक रिवार्ड्स-

 

एप्पल के मुताबिक रोजाना एप्पल क्रेडिट कार्ड से एप्पल स्टोर में खरीदारी करने से 1 से 3 % तक कैश  बैक आपको मिल सकता है. वैसे ये एप्पल कैश  है क्या और ये कैसे काम करता है?

दरअसल यह एप्पल पे कैश  कार्ड है जिससे एक तरीके से एक व्यक्ति अपने दोस्तों के बीच कैश ट्रांसफर कर सकता है। जैसे पे-पाल में होता है और इसमें भी, आपस में वो लोग कैश  भेज सकते हैं जो एप्पल का IOS इस्तेमान करते हैं और इस कैश  बैक से आप एप्पल स्टोर में और भी शॉपिंग कर सकते हैं। एप्पल कंपनी के मुताबिक आप केवल कैश कार्ड से ही डेली कैश बैक पा सकते हैं लेकिन आपका एप्पल कैश  अकाउंट नहीं है तो आपका डेली कैश  बैक आपके क्रेडिट स्टेटमेंट बैलेंस पर लागू हो जायेगा। 

 

लिमिटेड डेली कॅश रिवॉर्ड -

 

एप्पल ने अपनी मार्केटिंग के लिए ये कहा है कि डेली कैश बैक रिवॉर्ड अनलिमिटेड है. हालांकि ऐसा नहीं है कि आप जितना शॉपिंग करें उतना कैश बैक भी बढ़ता जायेगा। अगर आप कि लिमिट एक तय संख्या से ज़्यादा बढ़ जाती है तो आप कि कैश बैक लिमिट कम हो जाती है।

 

ब्याज दर का ख्याल रखे-

 

एप्पल ने अपने क्रेडिट कार्ड कि खास बात बताई है कि आप अपनी क्षमता के अनुसार अपना मासिक ब्याज रख सकते हैं। मान लीजिये महीने के आखिर में आप अपना ब्याज नहीं चुका सकते तो आपको अपने ऐप को बताना होगा कि आप ब्याज नहीं दे सकते और आपका ऐप ये बता सकेगा कि आपको कितना और पे करना होगा जिससे आप अपनी बकाया राशि का भुगतान कर सकें.

 

देर से भुगतान पर पेनाल्टी -

 

अगर शुल्क कि बात करे तो क्रेडिट कार्ड में देर से भुगतान पर कोई भी शुल्क नहीं देना होगा. आपको न ही कोई सालाना शुल्क या कोई अंतरराष्ट्रीय शुल्क या फिर लिमिट से अधिक खर्च पर किसी तरह का शुल्क देना होगा. हालांकि आपको ब्याज अदा करना होदा लेकिन उसकी दरें क्या होगी यह कंपनी ने अभी नहीं बताया है.