‘बजाज चेतक स्कूटर’ की तस्वीरों के साथ-साथ देखिए कितनी होगी इस स्कूटर की कीमत।
‘बजाज चेतक स्कूटर’ भारत में अपने समय पर काफी पसंद किया जाता था। इस स्कूटर ने साल 1972-2006 तक भारत में अपना राज चलाया था। लोगों का उस समय यह स्कूटर पहली पसंद हुआ करता था। लेकिन बजाज ने 2006 में इसका उत्पादन बंद कर दिया था जिससे यह स्कूटर सडक पर दिखना बंद हो गया। इस स्कूटर के बंद होने की वजह यह थी कि कंपनी ने इसे समय के साथ अपग्रेड नहीं किया और अपना सारा ध्यान मोटरसाईकिल पर ही लगा दिया। जिसकी वजह से बजाज कंपनी को चेतक स्कूटर बनाना बंद करना पड़ा। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक बजाज का चेतक स्कूटर अब फिर से भारत में वापसी कर सकता है।
इस स्कूटर की तस्वीरें मार्किट में आने से पहले ही इंटरनेट पर आ गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बजाज ऑटो अगले साल (2019 में) नए चेतक स्कूटर को मार्किट में उतार सकती है। और यह भी कहा जा रहा है कि नए चेतक की कीमत करीब 70,000 रुपये हो सकती है। इतना ही नहीं कंपनी इलेक्ट्रिक चेतक को भी मार्किट में उतार सकती है।
Last Updated Jul 23, 2018, 5:41 PM IST