रक्षाबंधन 2023 (Rakshabandhan 2023) नजदीक है। भाई-बहन एक दूसरे को अच्छा से अच्छा रक्षाबंधन गिफ्ट (Rakshabandhan Gifts) देना चाहते हैं। ऐसे में अगर भी अपनी बहन को कम बजट अच्छा सा रक्षाबंधन गिफ्ट ( Rakshabandhan Gift) देना चाहते हैं लेकिन बजट कम है तो आज हम आपको लो बजट में उन गिफ्ट्स के बारे में बताएंगे ( Rakhi 2023 Gifts under 500 RS) जिसे देखकर आपकी-बहन आप पर प्यार लुटाएंगी।
लाइफस्टाइल डेस्क। रक्षाबंधन 2023 (Rakshabandhan 2023) नजदीक है। भाई-बहन एक दूसरे को अच्छा से अच्छा रक्षाबंधन गिफ्ट (Rakshabandhan Gifts) देना चाहते हैं। इस दिन भाई-बहन आपस के सारे लड़ाई झगड़े भूलकर एक-दूसरे को प्यारे-प्यारे (Best Rakshabandhan Gift for Sister) देने की कोशिश करते हैं। ऐसे में अगर भी अपनी बहन को कम बजट अच्छा सा रक्षाबंधन गिफ्ट ( Rakshabandhan Gift) देना चाहते हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि आप क्या दें, तो ये खबर आपके लिए हैं। आज हम आपको लो बजट में उन गिफ्ट्स के बारे में बताएंगे ( Rakhi 2023 Gifts under 500 RS) जिसे देखकर आपकी-बहन आप पर प्यार लुटाएंगी।
Rakhi 2023 Gifts under 500 RS
1) ज्वेलरी सेट
अगर आपकी बहन को ज्वैलरी पहनने का शौक है और आप सोना-चांदी नहीं खरीद सकते तो रक्षाबंधन पर आप आर्टिशिफिलय ज्वैलरी में ईयरिंग्स, चेन, ब्रेसलेट गिफ्ट कर सकते हैं। ये सभी गिफ्ट आपको 500 रुपए के अंदर मिल जाएंगे।
2) लिपस्टिक
लड़कियों के लिए लिपस्टिक काफी खास होती है। अगर आपकी बहन को भी लिपस्टिक का शोक है तो आप 500 रुपए में अच्छे ब्रांड की लिपस्टिक गिफ्ट कर सकते हैं।
3) सैंडल
सैंडल भी गिफ्ट के रूप में बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। कई साइट पर अच्छे सैंडल की सेल चल रही होती है। जहां से आप 500 के बीच में अच्छी चप्पलें बहन के लिए ऑर्डर कर सकते हैं।
4) ड्रेस
वैसे तो सलवार सूट या फिर गाउन के लिए 1000 रुपए से ज्यादा खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन आपका बजट अगर 500 है तो ऑनलाइन साइट पर अच्छी ड्रेस, टॉप इतने बजट में आ जाएंगी। इस राखी पर उसे कुछ स्टाइलिश ड्रेस दे सकते हैं।
5) कस्टमाइज गिफ्ट
आजकल कस्टामाइज गिफ्ट ट्रेंड है। इसलिए आप अपनी बहन को फोटोफ्रेम में फोटो लगाकर कस्टामाइस करा सकते हैं। ये गिफ्ट भी ऑनलाइन साइट्स पर आसानीसे 300-500 रुपये में मिल जाएगा।
Last Updated Aug 25, 2023, 2:23 PM IST