Travel Ranikhet: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों उत्तराखंड के रानीखेत घूम रही हैं। तापसी ने इंस्टा अकाउंट में रानीखेत की कुछ बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है। अगर आप भी गर्मियों से परेशान हो चुके हैं तो रानीखेत के कुछ हसीन प्लेस को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आईए जानते हैं कि उत्तराखंड के रानीखेत में कहां घूम जा सकता है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

 

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले स्थित में मजखली

समुद्र तल से 1829 m  ऊंचाई  स्थित मजखली रानीखेत से आसानी से पहुंचा जाने वाला स्पॉट है। आपको रानीखेत से करीब 12 किलोमीटर की दूरी तक का सफर तय करना पड़ेगा। आप मजखली में बागेश्वर में स्थित त्रिशूल चोटी के मनोरम दृश्य को देख सकते हैं। ऊंची पहाड़ियां औरठंडा मौसम आपको जन्नत सा एहसास दिलाएगा।

 

चौबटिया बाग में देखें सेब की खेती

हिमालय के गोद में बसा रानीखेत न सिर्फ दिखाने में खूबसूरत है बल्कि यहां का एहसास आप सालों साल अपने दिल में जिंदा रख सकते हैं। सेब, बेर, आड़ू आदि की खेती के लिए फेमस प्लेस चौबटिया बाग जरूर विजिट करना चाहिए। आपको खेत में सुंदर फल देखने का ज्यादा मन है तो गर्वंनमेंट एप्पल गार्डेन, फ्रूट रिचर्स सेंटर भी जा सकते हैं।

 

झूला देवी मंदिर 

आप रानीखेत की पहाड़ियों में 700 साल पूराने झूला देवी मंदिर में दर्शन भी कर सकते हैं। इस मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है। मंदिर पूरा हफ्ता भक्तों के लिए खुला रहता है। आपको रानीखेत में एक नहीं बल्कि कई ऐसे मंदिर मिल जाएंगे जो शानदार नज़ारों के बीच स्थित हैं।


रानीखेत का फेमस गोल्फ कोर्स

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन यह सच है कि रानीखेत में एशिया का सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स है। गोल्फ खेलने में रुचि रखते हैं या फिर नहीं भी रखते हैं तो भी आप यहां पर एक बार जरूर जाएं। आपके अंदर जाने के लिए 150 रुपए पे करना होगा। यहां पर 9 होल वाला गोल्फ कोर्स स्थित है। पहाड़ों के बीच ग्रीन गोल्फ कोर्स देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। 

 

ये भी पढ़ें: जन्नत से कम नहीं एशिया का ये देश,खूबसूरती के आगे बाली-मालदीव फेल