Taiwan Places to Visit: हर साल विदेश घूमने के लिए भारत के लाखों सैलानी जाती है। अगर आप भी बाली,वियतनाम,श्रीलंका जैसे देश घूमकर बोर हो गए हैं तो इस बार चीन के पड़ोस में स्थित (Taiwan) की सैर करना ना भूलें।
ट्रेवल डेस्क। आजकल लाइफ में एक बार विदेश घूमने का शौक हर किसी को है। बाली से लेकर वियतनाम तक हजारों भारतीय सैलानी फॉरेन ट्रिप प्लान करते हैं। वैसे विश्व भर में ऐसे कई पर्यटक स्थल है जो टूरिस्ट का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं लेकिन आज एक ऐसे ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां घूमना मिनी चाइना से कम नहीं है। यह दुनिया का बेहद खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है इतना ही नहीं यहां की राजधानी में दुनिया की सबसे बड़ी दूसरी इमारत भी स्थित है। ये प्लेस और कोई नहीं बल्कि ताईवान (Taiwan) हैं जो बिल्कुल चीन के पड़ोस में स्थित है। यहां की सुंदरता और सभ्यता पर्यटकों का ध्यान खींचती है। आप भी नई जगह की सैर करना चाहते हैं तो ताइनवान के टूरिस्ट प्लेस (Best Places Visit in Taiwan) को ऑप्शन बना सकते हैं।
1) ताइवान स्थित सन मून लेक ( Sun Moon Lake)
ताइवान स्थित न मून लेक राजधानी ताइपे (Taipei) से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित है। यह घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगह है। यहां पर चारों तरफ खूबसूरत जंगल और पुराने हथियारों की प्रदर्शनी लगती है। अगर लेक घूमने पर आते हैं तो रुकने के लिए परेशानी नहीं होगी लेक के पास कई शानदार होटल और रिसॉर्ट मौजूद है जहां से शानदार नजारा दिखाई देता है। वही वाटर एक्टिविटी के लिए केबल कार या वोटिंग का सहारा ले सकते हैं।
2) लोंगशान टेंपल (Lungshan Temple)
लोंगशान टेंपल ताइवान के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन में एक है। अगर अध्यात्म सांस्कृतिक धरोहरों ॉ में दिलचस्पी रखते हैं तो इस मंदिर की सैर कर सकते हैं। जैन बौद्ध इंटीरियर डिजाइन में बना यह मंदिर बेहद आध्यात्मिक है। कहा जाता है मंदिर में अगर आप फर्श पर दो लकड़ियों के ब्लॉकों को रोल करते हैं और एक सवाल पूछते हैं तो जमीन पर पहुंचने के बाद ब्लॉक की स्थिति सवाल का जवाब दे देती है।
3) शिलिन नाइट मार्केट (Shilin Night Market)
अगर ताइवान का नाइट कल्चर देखना है तो शिलिन नाइट मार्केट जाना बिल्कुल ना भूले। यहां पर ताइवानी ट्रेडिशनल स्ट्रीट फूड का मजा तो उठा ही सकते हैं इसके साथ ही विंटेज कैसेट ओल्ड गेम जैसे कई चीज भी यहां पर आकर्षण का केंद्र रहती हैं। शाम के वक्त इस मार्केट में लोगों का तांता लगा रहता है।
4) रेनबो विलेज (Rainbow Village)
सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन ताइवान में इंद्रधनुष वाला एक गांव भी है। यह पूरा गांव रंग बिरंगी पेंटिंग से बना हुआ है। जहां पर पक्षियों लोगों और जानवर की छवि को घरों और जमीन पर उतारा गया है। यह देखने में बेहद खूबसूरत लगता हैष अगर आप ताइवान ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो रेनबो विलेज की सैर करना ना भूले।
5) ताइवान जाने का सही समय (Best Time to travel Taiwan)
अगर ताइवान की ट्रिप प्लान करनी है तो घूमने का सबसे बढ़िया टाइम अक्टूबर से मार्च के बीच में रहता है वही जून से अगस्त का बीच का महीना भी ट्रेवल के लिहाज से बेहतर है यहां पर समर और वर्षा ऋतु के दौरान पर्यटकों की ज्यादा भीड़ होती है आप भी इस दौरान ताइवान की सैर कर सकते हैं।
Last Updated May 24, 2024, 11:37 AM IST