Michelin-starred meals in the space: लग्जरी स्पेस टूरिज्म कंपनी मिशेलिन स्टार्ड खाने का इंतजाम अंतरिक्ष यानी स्पेस में करने जा रही है। सुनकर आपको हैरानी होगी कि अंतरिक्ष में मिलने वाले खाने की कीमत दुनिया के सबसे महंगे खाने में गिनी जाएगी। यानी मन अगर स्पेस में डिनर करने का है तो बस अपनी जेब को टाइट रखना होगा। स्पेस  टूरिज्म कंपनी आपके सपने को सच करने के लिए तैयार है। 

पहली स्पेस लग्जरी कंपनी अंतरिक्ष में देगी डाइनिंग का रेयर एक्सपीरियंस

स्पेस लग्जरी कंपनी स्पेस टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लोगों को डाइनिंग का रेयर एक्सपीरियंस देने वाली है। लोगों को साधारण नहीं बल्कि मिशेलिन स्टार्ड डेनमार्क शेफ Rasmus Munk डाइनिंग का लाजवाब एक्सपीरियंस कराएंगे। इस मिशन में 6 explorer इतिहास रचेंगे और "पृथ्वी के 99% वायुमंडल से ऊपर खाने का मजा ले सकेंगे। वायुमंडल के ऊपरी हिस्से में पहुंचने में मात्र 6 घंटे लगेंगे। 

कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश 

स्पेस में डाइनिंग करना भले ही जीवन का नायाब अनुभव रहे लेकिन इसे अफोर्ड करना हर किसी के बस की बात नहीं है। स्पेस में डाइनिंग की कीमत $495,000 है। इस दौरान स्पेस कंपनी जितना भी अमाउंट कमाएंगी उसे स्पेस प्राइज़ फाउंडेशन को दे दिया जाएगा। भारीभरकम राशी का इस्तेमाल साइंस और टेक्नोलॉजी के जेंडर इक्विटी को प्रमोट किया जाएगा। 

खाने के साथ लें सन राइज का मज़ा

स्पेस में खाने का मजा को मिलेगा ही साथ में उगते हुए सूरज को भी देखा जा सकेगा। स्पेसवीआईपी के संस्थापक रोमन चिपोरुखा कहते हैं कि यात्रियों के लिए वाईफाई की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि सभी लोग अपने करीबियों के संपर्क में रहें। अंतरिक्षयान को एक स्पेस बलून की मदद से ऊपर भेजा जाएगा। इसे NASA ने विकसित किया है।

ये भी पढ़ें: Holi का मजा बढ़ा देंगे अमृतसरी छोले,बिना तेल के 25 मिनट में यूं करें तैयार...

अब बचेगा खर्चा! होली-ईद पर 10 मिनट में बनाएं ऑयल फ्री पनीर ब्रेड रोल...