लाइफ़स्टाइल डेस्क। शादी ऐसी होनी चाहिए जो खुद को और सब को हमेशा याद रहे। डेस्टिनेशन मैरिज के इस दौर में बीच किनारे शादी करना किसी सपने से कम नहीं लगता है। अगर आपका ऐसा मन है तो गोवा से बेहतर शायद ही कोई जगह हो। गोवा में शादी करने के लिए जरूरी नहीं है कि आपको हद से ज्यादा  खर्च करना होगा लेकिन बजट ज्यादा हो सकता है। आप अपने बजट के हिसाब से वेडिंग प्लानर से इस बारे में बात कर सकते हैं। आज हम आपको गोवा वेडिंग से संबंधित कुछ अहम बातें बताने जा रहे हैं। 

साउथ गोवा का कर सकते हैं चयन

 

गोवा में साउथ और नार्थ में बहुत खूबसूरत बीच हैं। नॉर्थ के मुकाबले साउथ गोवा के बीच में भीड़ कम होती है और ये बेहद साफ और सुंदर हैं। गोवा में शादी के लिए समुद्र तट, लॉन या बैंक्वेट हॉल अपनी सुविधा और बजट के अनुसार बुक किए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इनका खर्चा ₹76,000 और ₹3,00,000 के बीच हो सकता है। अगर आपका बजट बहुत ज्यादा है तो गोवा में आपके लिए बेहतरीन पांच सितारा होटल भी मौजूद हैं। इन सब बातों के लिए आपको वेडिंग प्लानर से बात करनी चाहिए। आपके बजट और पसंद की जगह के हिसाब से आप लग्जीरियस गोवा डेस्टिनेशन मैरिज प्लान की जा सकती है। 

सजावट के लिए रखें बजट

अगर आप एक सीमित बजट में गोवा में शादी करना चाहते हैं तो आपको ठहरने के लिए बहुत अधिक खर्च करने की जरूरत नहीं है। गोवा में सजावट के लिए फूलों और लाइटिंग का खर्चा लगभग ₹3 लाख से शुरू होता है। आप यदि अधिक खर्च करना चाहते हैं तो ये रकम ₹7 लाख से अधिक भी हो सकती है।

संगीत से लेकर शादी तक, डीजे पार्टी का भी कर सकते हैं इंतजाम

 

शादी बिना संगीत के अधूरी है। डीजे पार्टी के लिए आपको अतिरिक्त बजट लेकर चलना चाहिए। इसके लिए आपको कम से कम ₹2 लाख तक का बजट लेकर चलना चाहिए। अगर आपको रातभर पार्टी करनी है तो गोवा आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन मैरिज साबित हो सकता है।

मेहमानों के हिसाब से करें कमरे बुक

गोवा में शादी कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले अपने मेहमानों की लिस्ट तैयार कर लेनी चाहिए। यदि शादी में 50 से 100 लोग आ रहे हैं तो उसी के हिसाब से आपको पहले से कमरे बुक करने होंगे। आपको कमरे की रेंज बजट के हिसाब से तय करनी होगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आपको प्रति रात ₹6,000 से ₹7000 में एक कमरा मिल सकता है। इस बारे में वेडिंग प्लानर से भी जानकारी जरूर लें।