टेस्ला के सीईओ एलन मस्क लंबे वक्त से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का टाइटल लिए हुए थे, लेकिन सोमवार का दिन उनके लिए अच्छा नहीं रहा और उनको पछाड़कर अमेजॉन के फाउंडर जैफ बोजस दुनिया के नंबर वन अमीर आदमी बन गए हैं।
दिल्ली। ट्विटर के सीईओ एलॉन मस्क को दो बड़े झटके लगे । अब वो दुनिया के सबसे रईस शख्स नहीं रहे बल्कि उनकी जगह ले लिया है अमेजन के फाउंडर जैफ बेजॉस ने। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शहर में 7% की गिरावट आई जिससे उनकी नेटवर्क 17 डॉलर से ज्यादा घट गई। साथ ही ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल और तीन अधिकारियों ने मस्क के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।
एलन मस्क नही रहे दुनिया के सबसे अमीर आदमी
सोमवार का दिन एलन मस्क के लिए अच्छा नहीं रहा उनकी नेटवर्थ 200 अरब डॉलर से कम हो गई, और उनके सिंहासन पर कब्जा किया अमेजॉन के फाउंडर जैफ बोजस ने । जेफ अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं। जेफ की कुल दौलत 200 मिलियन डॉलर है जबकि एलन मस्क की घटकर 198 बिलियन डॉलर हो चुकी है।
एलन मस्क पर मुकदमा
अक्टूबर 2022 में एलन मस्क ने ट्विटर की कमान अपने हाथ में ली थी और उसका नाम बदलकर X कर दिया था इसके साथ ही मस्क ने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल समेत अन्य अधिकारी सीगल, गडडे और एडकेट को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इन चारों अधिकारियों ने एलन मस्क पर मुकदमा दर्ज कर दिया, यह कहते हुए की ट्विटर पर 12.8 करोड डॉलर का भुगतान मस्क पर बकाया है।
अमीरों की लिस्ट में टॉप टेन में 9 अमेरिकी
मस्क ने 44 अरब में ट्विटर को खरीदने के लिए अप्रैल 2022 में एक डील किया था लेकिन बाद में डील से मुकर गए थे। जब ट्विटर ने कोर्ट जाने की धमकी दिया था तब एलन ने इस डील को कंप्लीट किया था, लेकिन कई लोगों को कंपनी से निकाल दिया था। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप टेन में 9 अमेरिकी है। भारत के बिजनेसमैन गौतम अडानी इस लिस्ट में 12वीं नंबर पर है उनके पास 104 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ है।
ये भी पढ़ें
सिर से खोल दिये 1 मिनट में 77 बोतलों के ढक्कन!यूजर बोले हमारे घर की पार्टीज में भेजो...
Last Updated Mar 5, 2024, 3:25 PM IST