हॉट ब्रेकफास्ट ड्रिंक्स का चयन अगर ठीक तरह से किया जाए तो वाकई दिनभर एनेर्जेटिक फील होता है। एक नहीं बल्कि बहुत से ऐसे ब्रेकफास्ट ड्रिंक्स हैं, जिन्हें पीकर गुड फील किया जा सकता है।
लाइफ़स्टाइल। हर किसी का मन करता है कि सुबह उठते ही ऐसा ब्रेकफास्ट ड्रिंक मिले जो दिनभर फ्रेश फील कराए। गुलाबी सर्दियों में सुबह जल्दी उठना भी बहुत मुश्किल काम होता है। कुछ हॉट ड्रिंक्स आपको दिनभर फ्रेश बनाएं रख सकते हैं। बस आपको चूज करना है कि आप ब्रेकफास्ट में क्या पीना चाहते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ हॉट ब्रेकफास्ट ड्रिंक्स के बारे में।
हॉट चॉकलेट बना देगा आपका दिन
चॉकलेट का नाम लेते ही मूड मानों सुधर जाता हो। चॉकलेट का सेवन स्ट्रेस लेवल को घटा देता है। अगर आप सुबह हॉट चॉकलेट कप पियेंगे तो दिन भर अच्छा महसूस होगा।
हॉट एप्पल साइडर से करें दिन की शुरुआत
अगर ब्रेकफास्ट में कुछ हेल्दी ट्राय करना है तो हॉट एप्पल साइडर बेवरेज भी अच्छा ऑप्शन है। इसमें बेरीज, ऑरेंज, लेमन मिलाया जा सकता है। एप्पल साइडर का सेवन दिनभर एनर्जेटिक फील कराएगा।
जिंजर टी है बना देगा आपका दिन
हेल्थ बेनीफिट्स से भरपूर जिंजर टी अक्सर लोगों की पसंदीदा होती है। डिलीसियस होने के साथ ही जिंजर टी सर्दी-जुकाम के लक्षणों को कम करने में भी मदद करती है।
Caramal latte पिया तो छूमंतर हो जाएगी थकान
कॉफी लवर्स अक्सर अपने दिन की शुरुआत कॉफी से करते हैं। अगर आप Caramal latte से दिन की शुरुआत करेंगे तो यकीन मानिए थकान महसूस नहीं होगी। बस इस बात का ध्यान रखें कि एक दिन में एक से दो बार ही कॉफी का सेवन करें। ज्यादा कॉफी शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है।
पिपरमेंट टी
अगर आप हेल्थ कॉन्शियस हैं और सुबह सुबह मिल्क को अवॉयड करना चाहते हैं तो पिपरमेंट हर्बल टी का सेवन भी कर सकते हैं। ये डायजेशन बेहतर बनाने में मदद करती है।
ये भी पढ़ें:वेटलॉस के लिए ब्लैक कॉफी नहीं घी कॉफी का सेवन करते हैं सेलेब्स, जानें रेसिपी...
कहीं इन कारणों से तो नहीं बढ़ रहा है वजन, जल्दी कराएं ये काम......
Last Updated Feb 27, 2024, 6:51 PM IST