ट्रेवल डेस्क। बारिश जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे ही लोगों ने बैग पैक करने शुरू कर दिए है। जुलाई से सितंबर तक मानसून के घूमने के लिए महाराष्ट्र के हिल स्टेशन आपके लिए हॉट च्वाइज हो सकते हैं। आज हम आपको ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम खर्चे में भी आपको शिमला जैसा मज़ा दे सकता है। भले ही शिमला में बहुत ठंड और बर्फ पड़ती हो लेकिन महाराष्ट्र का माथेरान का सफर आपको लाइफटाइम याद रहेगा। बारिश में माथेरान आपको हल्की ठंड के साथ टॉय ट्रेन और पहाड़ों का मज़ा देगा। जानते हैं कैसे मानसून में लिया जाए माथेरान का मज़ा।

माथेरान हिल स्टेशन में गाड़ियां हैं बैन

घने जंगल, ऊंचे पहाड़ और चारों तरफ शांति और हरियाली। बारिश में मौसम का तापमान भी 20 डिग्री के आसपास। ऐसी जगह की कल्पना करते ही घूमने का मन करने लगता है। महाराष्ट्र का माथेरान हिल स्टेशन है ही इतना खूबसूरत। पर्यावरण संवेदनशील  माथेरान में गाड़ियां बैन है इसलिए यहां आपको शोर-शराबा, प्रदूषण आदि नहीं दिखेगा। साथ ही बारिश में घोड़े के ऊपर बैठकर जंगलों की सैर आपको नया अनुभव देगी। माथेरान में कुछ 38 लुकआउट पॉइंट हैं जहां आप प्रकृति की खूबसूरती और नज़ारों को निहार सकते हैं। 

टॉय ट्रेन से पहुंचे माथेरान हिल स्टेशन

मुंबई से करीब 100 किमी और पूणे से 120 किमी दूर माथेरान आप आसानी से पहुंच सकते हैं। माथेरान के पास का स्टेशन नेरल है। नेरल पहुंचकर आप माथेरान के लिए टैक्सी कर सकते हैं।  आपको माथेरान पहुंचने पर गाड़ी अंदर ले जाने को नहीं मिलेगी। हिल स्टेशन आप घोड़े की मदद से घूम सकते हैं। अगर आपको प्रकृति की खूबसूरती का मज़ा दो गुना करना है तो बेहतर होगा कि नेरल से माथेरान आप टॉय ट्रेन से जाएं। 2 घंटे के सफर में खूबसूरत नज़ारे हमेशा के लिए यादगार हो जाएंगे। 

माथेरान जाने का खर्चा

टॉय ट्रेन में ऑर्डिनरी टिकट 50 से 160 और लग्जरी क्लास में 1300 तक टिकट मिलेगा। वहीं नेरल से माथेरान टैक्सी 500 रुपये (6 सीट) लगेंगे। आपको किराएं में अंतर देखने को मिल सकता है। वहीं घोड़े से माथेरान घूमने के लिए प्रति व्यक्ति 1500 से 2000 रुपये तक लग सकते हैं। अगर आपको घोड़े में नहीं बैठना है तो आप वॉक करके भी माथेरान के व्यू पॉइंट का मज़ा ले सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: समर वेकेशन में प्लान कर रहे हैं इंटरनेशनल टूर,तो घूम लीजिए Qatar, समंदर रेगिस्तान और वेनिस के नजारे