White Hair Home remedies: सफेद बालों की परेशानी से ज्यादातर लोग जूझ रहे हैं। अगर आप भी सफेद बालों से निजात पाने के लिए कैमिलकल वाली डाई का इस्तेमाल करते हैं तो अब इसे ये घरेलु नुस्खे अपनाएं।
लाइफस्टाइल डेस्क। आज के समय में यंग जनरेशेन से लेकर बूढ़ों तक हर कोई सफेद बालों की समस्या से जूझ रहा है। बालों को काला करने के लिए हर कोई क्या कुछ नहीं करता। कोई कैमिकल युक्त हेयर कलर का इस्तेमाल करता है तो कोई पार्लर में तरह-तरह के ट्रीटमेंट लेता है लेकिन ये बालों को डैमेज करते हैं। ऐसे में अगर आप भी सफेद बालों को काला करना चाहते हैं (White Hair Home remedies) तो इसके लिए देसी नुस्खों से बढ़िया कुछ नहीं है। किचन में एक ऐसी चीज मौजूद है जो बालो को प्राकृतिक रूप से काला रंग देने में मदद कर सकती है। दरअसल हम बात कर रहे है हल्दी की जो एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है। ये शरीर के लिए जितना फायदेमंद होती है उतना ही बालों के लिए भी।
सफेद बालों को काला करने के घूरेल उपाय (safed baal ke gharelu upa)
1) बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने के लिए 2 चम्मच हल्दी कढ़ाड़ी में भून लें। अगर बाल बड़ें हैं तो हल्दी की मात्रा बढ़ा भी सकते हैं। गैस को लो फ्लेम पर रखकर हल्दी को तबतक भूनें जबतक हल्दी का रंग ब्लैक ना जाए।
2) नेचुलर हेयरकलर बनाने के लिए एक पैन में एक कप पानी और 2 चम्मच 2 चायपत्ती डालकर उबाल लें। इसे लगभग 5 मिनट तक बॉयल होने दें। जबतक चायपत्ती का रंग बिल्कुल डार्क ना हो जाएा।
3) अब इस पानी में भुनी हुई हल्दी मिलाएं। इसके साथ एलोवेरा जेल भी डालें। कोशिश करें कि एलोवेरा जेल आप प्रोडेक्ट नहीं बल्कि नेचुरल वाला ही लें।
4) बालों को शाइन देने के लिए 2 चम्मच मेहंदी और 1 विटामिन ई का कैप्सूल का ऑयल निकालकर अच्छे से मिक्स करें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
5) अब इसे अच्छे से बॉलों पर लगाकर 1 से डेढ़ घंटे के लिए छोड़ दें और ड्राय होने पर हेयर वॉश करें। आप अच्छे रिजल्ट के लिए वीक में एक बार इसे लग सकते हैं।
नेचुलर काले बालों में मदगार आंवला (How to use gooseberry white hair)
हल्दी के आंवला भी बालों को नेचुरल कलर देने के लिए अहम माता जाता है क्योंकि इसमें विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। ये शरीर के साथ बालों को भी मजबूत करता है। सफेद बालों की समस्या से निपटने के लिए आप हफ्ते में 3 बार आंवले को पीसकर बालों में लगा सकते हैं।
Last Updated Apr 18, 2024, 12:26 PM IST