Eco-Friendly Resorts and Hotels IN INDIA: भारत देश में ऐसे कई रिजॉर्ट और होटल हैं जहां आप लग्जरी सुविधाओं के साथ प्राकृतिक खूबसूरती का मज़ा ले सकते हैं। प्रकृति को करीब से जानने के लिए आपको एक बार ऐसे रिजॉर्ट या फिर होटल जरूर जाना चाहिए। जानिए देश के बेहतरीन ईको फ्रैंडली रिजॉर्ट और होटल के बारे में।

स्वसार जंगल लॉज (Svasara Jungle Lodge)

शहर की भीड़ और गंदगी से दूर अगर आपको नैचुरल ब्लूटी का मज़ा लेना है तो महाराष्ट्र आने का मन बना लें।  महाराष्ट्र में ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व के पास एक खूबसूरत लॉज है जहां आप प्रकृति के समीप खूबसूरत पल बिता सकते हैं।ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व से करीब 300 मीटर दूर स्थित लॉज से आप आसानी से सफारी का  आनंद ले सकते हैं। यहां खाने से लेकर हवा तक, आपको सभी में एक शुद्धता का एहसास होगा।

पुडुचेरी का बीच विला (Puducherry Eco Beach Village)

पुडुचेरी में बीच के किनारे पर स्थित द ड्यून इको बीच विलेज में ठहरना आपके लिए सपने से कम नहीं होगा।बंगाल की खाड़ी के खूबसूरत नज़ारे और समुद्र से आती ठंडी हवाएं आपको एक अलग ही दुनिया का अहसास कराएंगी। आपको यहां ऑर्गेनिक फूड मिलने के साथ ही गजब का ग्रीनरी माहोल मिलेगा। इस रिजॉर्ट में सोलर वॉटर हीटर का इस्तेमाल किया जाता है।   

बेयरफुट एट हैवलॉक रिजॉर्ट (Barefoot at Havelock)

टेंट, कॉटेज और विला के रूप में बनाए गए बेयरफुट एट हैवलॉक रिजॉर्ट में आप आराम से रिलेक्स कर मनोरम दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। अगर हैवलॉक आइलैंड जाने का मन बना रहे हैं तो आप यहां कुछ दिना बिना जिंदगीभर की यादें साथ ले जा सकते हैं। आप Port Blair से फेरी करके  Havelock Island पहुंच सकते हैं।

ये भी पढ़ें:शानदार यादें, Insta Reel, मेघालय की हसीं वादियां बना देंगी आपके सफर को यादगार