Hardik Pandya Net Worth: भारत के ऑलराउंडर क्रिकेटर एक बार फिक से सुर्खियों में छा गए हैं। वजह है पत्नी नताशा का इंस्टाग्राम। नाताशा ने जब से अपने इंस्टाग्राम से सरनेम हटाया है, खबरे फैल गई हैं कि हार्दिक पांड्या और नताशा जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। खैर अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेंशन नहीं है। हार्दिक देश दुनिया में क्रिकेट के लिए पहचाने जाते हैं। जानते हैं आखिर हार्दिक पांड्या कितना कमा लेते हैं। 

कभी 200 रु के लिए गांव में खेलते थे टेनिस टूर्नामेंट

हार्दिक पांड्या की आर्थिक स्थिति शुरुआत में अच्छी नहीं थी। क्रिकेट का सामान खरीदने के लिए हार्दिक पड़ोसी गांव के जाकर टेनिस टूर्नामेंट खेलते थे और रुपये कमाते थे। उन्हें जीत में 200 रुपये तक मिल जाते थे। 

ब्रांड प्रमोशन से हार्दिक पांड्या की कमाई

हार्दिक पांड्या की नेट वर्थ में ब्रांड प्रमोशन से भी तगड़ी कमाई होती है। IPL और BCCI के अलावा भी हार्दिक कई ब्रांड एंडोर्स कर नेट वर्थ बढ़ा रहे हैं। गुजरात टाइटंस से हार्दिक 15 करोड़ फीस लेते हैं। 

हार्दिक पांड्या की नेट वर्थट

ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक के पास क्रिकेट के अलावा अन्य इनकम सोर्स भी हैं।  हार्दिक पांड्या की नेट वर्थ (India Cricketer Hardik Pandya Net Worth) 91 करोड़ के आसपास है। हार्दिक महीने का 1.2 करोड़ रुपये कमा लेते हैं। लेटेस्ट कॉन्ट्रैक्ट में हार्दिक पंड्या का ₹5 करोड़ प्रति वर्ष A ग्रेड का अनुबंध है।

गुजरात में लग्जीरियस हाउस के मालिक हैं हार्दिक पांड्या

हार्दिक के पास गुजारात में लग्जीरियस हाउस भी है।गुजरात के वडोडरा में बने पेंटहाउस में 6000 वर्ग फुट एरिया है। इसमें चार बेडरूम है। इस घर की कीमत 3 करोड़ से ज्यादा की है। उनके पास देश-विदेश में चल और अचल संपत्ति भी है। क्रिकेटर को महंगी कार रखने का भी शौक है। हार्दिक के पास लेम्बोर्गिनी कार, रोल्स रॉयस घोस्ट का कलेक्शन है जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ के करीब है। 

लाइफ़स्टाइल से जुड़ी अन्य खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करें